IAS पूजा सिंघल के हसबैंड अभिषेक झा पल्स हॉस्पिटल के निर्माण में शामिल कंट्रेक्टर्स को ED का समन  

झारखंड में मनरेगा घोटाला व इलिगल माइनिंग में मनी लांड्रिंग के तहत इन्विस्टीगेशन कर रही ईडी ने बरियातू स्थित पल्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण में शामिल सभी कंट्रेक्टर्स को समन किया है। ईडी अब उनसे पूछताछ करेगी कि मनी लांड्रिंग में उनकी क्या भूमिका है। 

IAS पूजा सिंघल के हसबैंड अभिषेक झा पल्स हॉस्पिटल के निर्माण में शामिल कंट्रेक्टर्स को ED का समन  
रांची। झारखंड में मनरेगा घोटाला व इलिगल माइनिंग में मनी लांड्रिंग के तहत इन्विस्टीगेशन कर रही ईडी ने बरियातू स्थित पल्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण में शामिल सभी कंट्रेक्टर्स को समन किया है। ईडी अब उनसे पूछताछ करेगी कि मनी लांड्रिंग में उनकी क्या भूमिका है। 
ईडी जिन कंट्रेक्टर्स को समन किया है, उनमें कइयों से जांच एजेंसी पहले भी पूछताछ कर चुकी है। यह पल्स हॉस्पिटल मनी लांड्रिंग के आरोप में जेल में बंद सस्पेंड आइएएस अफसर पूजा सिंघल के हसबैंड अभिषेक झा का है।
पल्स हॉस्पिटल में भी ईडी कर चुकी है रेड
 ईडी ने पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के समय पल्स हॉस्पिटल के अलावा उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार के यहां भी रेड की थी। चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार के यहां से ईडी को रेड में 19.76 करोड़ रुपये मिले थे। पूछताछ में उसने स्वीकार किया था कि आइएएस पूजा सिंघल के कहने पर उसने रुपये वसूले थे। चार्टर्ड अकाउंटेंट ने पल्स हॉस्पिटल निर्माण में भी रुपयों के लेन-देन के संबंध में कई जानकारियां ईडी को दी थी। जांच के शुरुआत से ही ईडी यह मानकर चल रही है कि पल्स हॉस्पिटल के माध्यम से मनी लांड्रिंग की गई है। अब इस मनी लांड्रिंग में कंट्रेक्टर की क्या भूमिका है, इसकी भी जांच जारी है। इसी के तहत इन कंट्रेक्टर्स का भी ईडी बयान लेगी। कुछ कंट्रेक्टर्स ने पूर्व में पल्स हॉस्पिटल पर अपने बकाये के बारे में भी जानकारी दी थी। इसे ईडी ने जांच के अधीन रखा था।