दुमका: नाबालिग छात्रा मर्डर मास्टरमाइंड निकला नईम, पुलिस रिमांड पर पूछताछ में खुलासा

12वीं क्लास की नाबालिग छात्रा मर्डर केस का आरोपित मो नईम उर्फ छोटू है। पुलिस रिमांड पर शाहरुख व नईम से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस ने 72 घंटे की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद शाहरुख व नईम को शनिवार को प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्रा की अदालत में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को फिर से जेल भेज दिया गया। 

दुमका: नाबालिग छात्रा मर्डर मास्टरमाइंड निकला नईम, पुलिस रिमांड पर पूछताछ में खुलासा
दुमका। 12वीं क्लास की नाबालिग छात्रा मर्डर केस का आरोपित मो नईम उर्फ छोटू है। पुलिस रिमांड पर शाहरुख व नईम से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस ने 72 घंटे की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद शाहरुख व नईम को शनिवार को प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्रा की अदालत में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को फिर से जेल भेज दिया गया। 
पुलिस ने तीन दिन की रिमांड में पुलिस ने दोनों आरोपित को आमने सामने बैठाकर कई बार पूछताछ की। सरकारी गवाह बने कर्ण का भी आमना सामना कराया गया।पूछताछ के बाद यह बात सामने आई है कि नईम ही हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता था। उसने ही शाहरुख को घटना को अंजाम देने के लिए प्रेरित किया था। शाहरूख ने भी सारा ठीकरा नईम के सर पर फोड़ा। उसने पुलिस को बताया कि घटना के पीछे नईम का ही हाथ है। पुलिस ने सरकारी गवाह बने कर्ण का भी दोनों से आमना सामना कराया। कर्ण ने यह बात स्वीकार की कि वह दोनों को जानता है। उसे 24 अगस्त की सुबह मुहल्ले के एक लोग से पता चला कि शाहरुख ने किशोरी को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी है। 
पहले से ही पुलिस को शाहरुख से ज्यादा नईम पर शक था। शाहरूख यह बात पहले ही स्वीकार कर चुका था कि नईम ने ही उसे पेट्रोल लाकर दिया था। हालांकि पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिससे यह साबित होता है कि किशोरी की मर्डर एक सोची समझी साजिश के तहत की गई थी। पुलिस के एक अधिकारी का भी कहना है कि पूरे घटनाक्रम का मास्टर माइंड नईम ही है। संताल परगना, दुमका के डीआइजी सुदर्शन मंडल  रिमांड पूरी होने के बाद दोनों आरोपित को कोर्ट के आदेश पर फिर से जेल भेज दिया गया है। स्पीडी ट्रायल के लिए पुलिस सारी तैयारी कर रही है। सात दिन के अंदर चार्जशीट दायर कर दी जायेगी।