WhatsApp ट्रिक से करें विडियो कॉलिंग, लगेगा कम डेटा

वॉइस कॉलिंग के वक्त वॉट्सऐप 740Kb/मिनट कन्ज्यूम करता है। डेटा की यही खपत विडियो कॉलिंग के समय और ज्यादा बढ़ जाती है। नये ट्रिक से वॉट्सऐप की डेटा खपत को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

WhatsApp ट्रिक से करें विडियो कॉलिंग, लगेगा कम डेटा

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में सबसे ज्यादा इस्तेमाल वॉट्सऐप (WhatsApp) का किया जा रहा है। वॉट्सऐप के जरिए आप ना सिर्फ मेसेज, तस्वीरें और विडियोज भेज सकते हैं, बल्कि इससे आप वॉइस और विडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि इसके जरिए भेजे गए मेसेज और विडियो कॉलिंग सिक्यॉर रहती है।
वॉट्सऐप कॉलिंग से लगता है खूब डेटा

वॉट्सऐप का जब इतना इस्तेमाल किया जाता है मोबाइल डेटा भी खत्म होता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉइस कॉलिंग के वक्त वॉट्सऐप 740Kb/मिनट कन्ज्यूम करता है। डेटा की यही खपत विडियो कॉलिंग के समय और ज्यादा बढ़ जाती है। नये ट्रिक से वॉट्सऐप की डेटा खपत को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
ऐस कम करें WhatsApp की डेटा खपत

पहले वॉट्सऐप ओपन करें और Menu में जाएं। फिर Settings में जाकर Data and storage usage ऑप्शन पर टैप करें।यहां दी गई कॉल सेंटिंग में Low data usage ऑप्शन पर ऑन कर दें।
फोटो और विडियो से डेटा खपत कम करें

यूजर्स को auto-download फीचर को बंद करना होगा। वॉट्सऐप की Settings में जाकर Data and storage usage ऑप्शन पर टैप करें।यहां दिये गये  When using mobile data ऑप्शन में सभी विकल्पों को Unmark कर दें।
विडियोज का बैकअप करें बंद

वॉट्सऐप विडियोज को डाउनलोड करना ठीक है, लेकिन इनका बैकअप लेना समझदारी नहीं है। ऐसे में यूजर्स वॉट्सऐप पर आने वाली विडियो फाइल्स का बैकअप बंद कर दें।इसके लिए वॉट्सऐप की Settings में जाएं और Chat ऑप्शन में जाएं।अब Chat Backup में जाकर Include Video फीचर को बंद कर दें।
वॉट्सऐप के सबसे खास और सीक्रेट फीचर

WhatsApp में इस नये ट्रिक्स और फीचर की मदद से आप वॉट्सऐप चैटिंग को और बेहतर ढंग से इंजॉय कर पायेंगे।
बिना टाइप किये भेजें वॉट्सऐप मेसेज

वॉट्सऐप में बिना टाइप किए भी मेसेज भेज सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट या सीरी को वॉइस कमांड देना होगा। इसके जरिए आप मेसेज पढ़ भी सकते हैं।

ग्रुप में हर कोई नहीं कर पायेगा ऐड

येगयेवॉट्सऐप में ग्रुप में बिना आपकी मर्जी कोई आपको ऐड न करे इसके लिए सेटिंग के प्रिवेसी सेक्शन में ये गये ग्रुप्स ऑप्शन में जायें। यहां तीन ऑप्शन मिलेंगे। कोई ना ऐड कर सके इसके लिए Nobody सिलेक्ट करें। वहीं, My contacts except ऑप्शन से आप यह तय कर सकते हैं कि आपको ग्रुप में कौन ऐड कर सकता है और कौन नहीं।
वॉइस कॉल की तरह सुनें ऑडियो मेसेज

ऑडियो मेसेज को वॉइस कॉल की तरह सुनने के लिए मेसेज प्ले करके फोन के इयरपीस को तुरंत कान पर लगा लें। ऐसा होते ही फोन का ऑडियो मेन स्पीकर की बजाय इयरपीस से आयेगा। सबको लगेगा कि आप फोन पर बात कर रहे हैं।
चैट को ईमेल में करें सेव
वॉट्सऐप चैट को ईमेल में सेव करने के लिए सेटिंग्स में दिये गये चैट्स ऑप्शन में जाएं। यहां चैट हिस्ट्री पर टैप करने के बाद Export Chat का ऑप्शन मिलेगा।इससे यूजर अपने वॉट्सऐप चैट को जीमेल पर सेव कर सकेंगे।
फिंगर प्रिंट लॉक

फिंगरप्रिंट लॉक फोन के फिंगरप्रिंट सेंसर मेकनिजम के साथ मिलकर काम करता है। इसे ऐक्टिवेट करने के लिए आपको वॉट्सऐप सेटिंग में अकाउंट्स के अंदर दिये गये प्रिवेसी सेक्शन में जाना होगा। यहां सबसे नीचे फिंगप्रिंट लॉक करने का ऑप्शन मिल जायेगा।