धनबाद: सीआइएल की सभी कम्पनियां आर्थिक संतुलन बनाये रखा, BCCL का भविष्य उज्ज्वल: कोल सेकरेटरी

कोल सेकरेटरी अनिल कुमार जैन ने कहा है कि कोविड 19 के चलते पुरे देश व वर्ल्ड कि आर्थिक स्थिति में गिरावट आयी है। इसके बाद भी सीआइएल ने समस्याओं से जूझते हुए सभी अनुषांगिक इकाइयों से आर्थिक मामले में संतुलित बनाकर रखा।

धनबाद: सीआइएल की सभी कम्पनियां आर्थिक संतुलन बनाये रखा, BCCL का भविष्य उज्ज्वल: कोल सेकरेटरी
  • अग्नि प्रभावित परियोजना का किया निरीक्षण 

धनबाद। कोल सेकरेटरी अनिल कुमार जैन ने कहा है कि कोविड 19 के चलते पुरे देश व वर्ल्ड कि आर्थिक स्थिति में गिरावट आयी है। इसके बाद भी सीआइएल ने समस्याओं से जूझते हुए सभी अनुषांगिक इकाइयों से आर्थिक मामले में संतुलित बनाकर रखा। कोरोना का प्रभाव जैसे-जैसे कम हो रहा है कोयला उद्योग से संकट के बादल भी छंट रहे है।आने वाले दिनों में बीसीसीएल अच्छा परफॉर्मेस करेगी। दो दिवीसीय धनबाद दौरे पर पहुंचे कोल सेकरेटरी गुरुवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। 


श्री जैन ने कहा कि कोरोना के चलते पावर प्लांट में कोयले कि मांग कम हुइ है लेकिन पिछले महीने से डिस्पैच के लिए कोयले कि मांग बढ़ी है। पावर प्लांटों ने पहले से कोयला स्टॉक रखा था। अन्यथा कोरोना काल में बिजली कि समस्या आ सकती थी, लेकिन कोरोना काल के दौरान भी लोगों को तथा उधमियों को पर्याप्त बिजली मिलती रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पावर प्लांट में डिस्पैच कम हुआ है।दिसंबर से आर्थिक गतिविधि बढ़ गई है।आने वाले दिनों में धीरे धीरे स्टॉक खत्म होगा। सीएमडी गोपाल सिंह ने बताया कि बीसीसीएल में वर्तमान में पांच मिलियन टन कोयला का स्टॉक है।

उन्होंने बीसीसीएल में बढ़ते कोल स्टॉक के मामले पर कहा कि डिस्पैच बढ़ाने के लिए यहां के सीएमडी सरल ऑक्शन योजना पर काम कर रहे हैं। वे बीसीसीएल के अग्नि प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित तरीके से पुनर्वास करने की जरेडा कि प्लान को गति देने एवं कंपनी को पुनर्जीवित करने कि दिशा में काम करने पर अफसरों के साथ मंथन करेंगे। कोल सेकरेटरी नेकहा कि पुनर्वास को लेकर जिला प्रशासन के साथ एक बैठक की जायेगी।सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से स्वीकृत योजना की प्रगति रिपोर्ट जिला प्रशासन से ली जायेगी।अब तक कितने लोगों को पुनर्वासित किया गया है, इसे आगे और कैसे बेहतर किया जा सकता है। इन सभी विषयों पर बैठक में चर्चा की जायेगी।
एनटीएसटी फायर एरिया प्रोजेक्ट के व्यू प्वाइंट का निरीक्षण
अनिल जैन ने सीआइएल चेयरमैन व बीसीसीएल सीएमडी के साथ एनटीएसटी फायर एरिया प्रोजेक्ट के व्यू प्वाइंट का निरीक्षण किया। आग के बीच कोयला मजदूरों को काम करते हुए देख केल सेकरेटरी आश्चर्यचकित हो गये। पूछा-आप लोग आग के बीच कैसे काम करते हैं? बीसीसीएल अफसरों ने कोल सेकरेटरी को गोकुलधाम पार्क भी दिखाया।उन्होंने झरिया फायर एरिया का दौरा किया। झरिया में भूमिगत आग लगी हुई। आग के बीच कोल प्रोजेक्ट चल रही है। इनमें एनटीएसटी प्रमुख है। 

एनटीएसटी प्रोजेक्ट से कोयला को निकालने के लिए ओबी आग को जेसीबी और अन्य मशीनों से काटकर हाइवा में लोड किया जाता है। इसके बाद नीचे से कोयला निकाला जाता है। यह देख कोल सेकरटेरी दंग रह गए। बीसीसीएल अफसरों ने उन्हें बताया कि कैसे कोयला निकाला जाता है। कोयला सेकरेटरी ने गोकुलधाम पार्क से बीसीसीएल के नौ इको रेस्टोरेशन पार्क का ऑनलाइन शिलान्यास किया।उन्होंने ओबी डंप पर डिपार्टमेंटल लेवल से निर्माण कि गयी गोकुल पार्क का निरीक्षण कर अफसरों और उनके टीम की प्रशंसा करते हुए पार्क क्षेत्र का दायरा और बढ़ाकर उसमें लोगों के लिए मनोरंजन के साधन और रेस्टूरेंट बनाने समेत पार्क को और विकसित कर जनता के लिए समर्पित करने का निर्देश दिया। कोल सेकरेटरी श्री जैन, कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल और धनबाद के डीसी उमाशंकर सिंह समेत कई अफसरों ने गोकुल पार्क में पौधरोपण किया।
कोल सेकरेटरी के साथसीआइएल चेयरमैव प्रमोद अग्रवाल, बीसीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह, डीसी उमाशंकर सिंह, डीटी राकेश कुमार, चंचल गोस्वामी,सीवीओ कुमार अनिमेष, डीपी मल्लिका अर्जुन, सीआईएसएफ के डीआईजी पी रमण समेत अन्य अफसर थे।

.