Dhanbad: शुभम कुमार बने मधुनबन थाना प्रभारी, पदभार संभाला

धनबाद में पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव, एसएसपी ने मधुबन थाना प्रभारी को लाइन क्लोज किया। जेएसआइ शुभम कुमार को मधुबन थाना प्रभारी बनाया गया।

Dhanbad: शुभम कुमार बने मधुनबन थाना प्रभारी, पदभार संभाला
शुभम कुमार बने मधुबन थाना प्रभारी।

धनबाद। एसएसपी प्रभात कुमार ने रविवार को मधुबन थाना प्रभारी धमेंद्र कुमार को लाइन क्लोज कर दिया है। पुलिस सब इंस्पेक्टर सह अलकडीहा ओपी के जेएसआइ शुभम कुमार को मधुबन थाना प्रभारी बनाया गया है। 
यह भी पढ़ें:Dhanbad: धनबाद में शराब तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 125 कार्टून Royal Challenge जब्त
पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने दोपहर ही को मधुबन थानेदार को लाइन क्लोज करने व नये थानेदार की पोस्टिंग का आदेश जारी कर दिया था। आदेश के आलोक में 2018 बैच के एसआइ शुभम कुमार ने देर शाम मधुबन थानेदार का पदभार संभाल लिया है।लातेहार जिला बल से धनबाद में आये एसआइ शुभम पहले भी सफल थानेदार रहे हैं। 
नये थाना प्रभारी शुभम कुमार ने पदभार संभालते ही कहा कि मधुबन क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही थाना क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना भी उनकी जिम्मेदारी होगी।