धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक टू बेनीडीह में आउटसोर्सिंग कंपनी के ऑपरेटर को जिंदा जलाने का प्रयास, शावेल मशीन फूंकी

बीसीसीएल ब्लॉक टू एरिया के बेनीडीह में काम कर रही डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के फेस में सोमवार की रात क्रिमिनलों उत्पात मचाया। क्रिमिनलों ने माइनिंग में लगी पीसी शॉवेल मशीन को जला दिया। ऑपरेटर रामजी यादव के साथ मारपीट कर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया।

धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक टू बेनीडीह में आउटसोर्सिंग कंपनी के ऑपरेटर को जिंदा जलाने का प्रयास, शावेल मशीन फूंकी

धनबाद। बीसीसीएल ब्लॉक टू एरिया के बेनीडीह में काम कर रही डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के फेस में सोमवार की रात क्रिमिनलों उत्पात मचाया। क्रिमिनलों ने माइनिंग में लगी पीसी शॉवेल मशीन को जला दिया। ऑपरेटर रामजी यादव के साथ मारपीट कर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया।
बताया जाता है कि डीजल चोरी करनेवाले क्रिमिनलों ने नक्सली की तरह उक्त घटना को अजाम दिया है। मशीन में आग लगाये जाने से  कंपनी को लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।कंपनी के साइट इंचार्ज जेपी सिंह की कंपलेन पर बाघमारा पुलिस स्टेशन एरिया में एफआइआर दर्ज किया गया है। 
ऑपरेटर रामजी यादव के अनुसार रात के लगभग एक बजे वह वह मशीन खड़ी कर केबिन में बैठा था।आठ-10 की संख्या में नकाबपोश आ धमके और  बोतल में भर कर लाये पेट्रोल और डीजल मशीन में छिड़कने लगे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और उसपर भी पेट्रोल छिड़क दिया। आग लगाने का प्रयास किया।