धनबाद: डॉ एसके दास के नर्सिंग होम मेंऑपरेशन से पहले महिला की मौत, हीरापुर हॉस्पीटल में परिजनों का हंगामा

डॉ एसके दास के हरि मंदिर रोड हीरापुर स्थित नर्सिंग होम में शनिवार को कोडरमा की रेखा सिंह नामक पेसेंट मौत इलाज के दौरान हो गयी। परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

धनबाद: डॉ एसके दास के नर्सिंग होम मेंऑपरेशन से पहले महिला की मौत, हीरापुर हॉस्पीटल में परिजनों का हंगामा
  • हॉस्पीटल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में कंपलेन

धनबाद। डॉ एसके दास के हरि मंदिर रोड हीरापुर स्थित नर्सिंग होम में शनिवार को कोडरमा की रेखा सिंह नामक पेसेंट मौत इलाज के दौरान हो गयी। परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

परिजनों का कहना था कि पेसेंट को ऑपरेशन के लिए ले जाया जा रहा था, उस समय तक सब कुछ ठीक था। ऐनेस्थेसिया देने के बाद बाहर आकर डॉक्टरों ने कह दिया कि पेसेंट की मौत हो गयी है। हंगामा की सूचना मिलने के बाद धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस नर्सिंग होम पहुंचकर मामला शांत करायी। परिजनों ने हॉस्पीटल मैनेजमेंट के खिलाफ पुलिस में कंपलेन की है। 
क्या है मामला
 कोडरमा डोमचांच शिव नगर निवासी रेखा सिंह(46) को बच्चेदानी में जख्म हो गया था। महिला को दो मार्च को गायनाकॉलोजिस्ट डॉ एसके दास से दिखाने के लिए लाया गया था। डॉक्टर ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी। पेसेंट को पांच मार्च को ऑपरेशन के लिए एडमिट कराया गया। ऑपरेशन के लिए शनिवार को दिन के 10.30 बजे ले जाया गया। ऑपरेशन से पहले डॉ बीके सिंह ने ऐनेस्थेसिया देना शुरू किया था। एक इंजेक्शन देने के बाद पेसेंट की तबीयत बिगड़ गयी। कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी। मौते क खबर सुनते ही परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया। परिजनों ने कहा कि ऐनेस्थेसिया का ओवरडोज के कारण पेसेंट की मौत हुई है।
डॉ एसके दास का कहना है कि पेसेंट को ऑपरेशन थियेटर में ले जाकर ऐनेस्थेसिया की प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच कार्डियक अरेस्ट आया। पेसेंट को बचाने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। लापरवाही का आरोप गलत है।