धनबाद: होली को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध, जिला सात जोन में बंटा, चौबीस घंटे कार्यरत रहेगा कंट्रोल रूम

ली को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए धनबाद जिले को सात जोन में बांटा गया है। सभी जोन में जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसर की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं 22 पुलिस स्टेशन एरिया पर विशेष निगरानी रखी जायेगी। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सह डीसी संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार तथा एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) ने ज्वाइंट ऑर्डर जारी कर दिया है।

धनबाद: होली को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध, जिला सात जोन में बंटा, चौबीस घंटे कार्यरत रहेगा कंट्रोल रूम
  • सभी पुलिस स्टेशन व ओपी में रहेंगी मोबाइल टीम
  • 22 पुलिस स्टेशन एरिया पर रहेगी विशेष निगरानी
  • सात जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसरों का डिपुटेशन
  • जिला नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नंबर 2311217, 2311107 एवं 100

धनबाद। होली को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए धनबाद जिले को सात जोन में बांटा गया है। सभी जोन में जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसर की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं 22 पुलिस स्टेशन एरिया पर विशेष निगरानी रखी जायेगी। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सह डीसी संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार तथा एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) ने ज्वाइंट ऑर्डर जारी कर दिया है। 

लश्कर-ए-तैयबा कनेक्शन में जेल गया इनामुल, ट्रेन में पकड़ाया बेटिकट, घरवालों ने भेजा था देवबंद 

जिला नियंत्रण कक्ष तथा पुलिस कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे कार्यरत रहेगा। सभी थाना में मोबाइल टीम मौजूद रहेगी।होली के अवसर पर जिले को कतरास, धनबाद, चिरकुंडा, तोपचांची, झरिया, गोविंदपुर एवं टुंडी ज़ोन में बाटा गया है। 

सात जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसरों की प्रतिनियुक्ति
*कतरास* ज़ोन में कतरास व बाघमारा के लिए डीटीओ ओम प्रकाश यादव व एसडीपीओ बाघमारा निशा मुर्मू प्रभार में रहेंगे। *धनबाद* में सहायक निदेशक नियोजनालय अक्षय कुमार सिंह तथा एएसपी मनोज स्वर्गियरी, *चिरकुंडा* ज़ोन के निरसा, चिरकुंडा तथा मैथन के लिए डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर व एसडीपीओ निरसा पीतांबर सिंह, *तोपचांची* ज़ोन के तोपचांची व गोमो में भूमि सुधार उप समाहर्ता सतीश चंद्रा तथा इंस्पेक्टर शारदा रंजन प्रसाद, *झरिया* के सिंदरी, झरिया व जोरापोखर में सहायक आयुक्त उत्पाद उमाशंकर सिंह तथा एसडीपीओ सिंदरी अभिषेक कुमार, *गोविंदपुर* व बरवाअड्डा में डीपीओ महेश भगत तथा डीएसपी मुख्यालय (प्रथम) अमर कुमार पांडे, *टुंडी* ज़ोन के टुंडी, मनियाडीह तथा पूर्वी टुंडी के लिए उप नगर आयुक्त प्रकाश कुमार तथा अरविंद कुमार सिंह डीएसपी मुख्यालय (द्वितीय) प्रभार में रहेंगे।

22 पुलिस स्टेशन एरिया पर रहेगी विशेष निगरानी

धनबाद, बैंक मोड़, सरायढेला, धनसार, केंदुआडीह, लोयाबाद, जोगता, पुटकी, झरिया, जोरापोखर, तीसरा, सिंदरी, निरसा, चिरकुंडा, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, टुंडी, बाघमारा, महुदा, तोपचांची, हरिहरपुर एवं कतरास पुलिस स्टेशन एरिया में विशेष निगरानी रखी जायेगी।

होली में 24 घंटे कार्यरत रहेगा जिला कंट्रोल रूम

होली के अवसर पर जिला कंट्रोल रुम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नंबर 2311217, 2311107 एवं 100 है। जिला नियंत्रण कक्ष में मजिस्ट्रेट, पुलिस अफसर, सहायक एवं अनुसेवक उपस्थित रहेंगे। पुलिस कंट्रोल रूम भी लगातार कार्यरत रहेगा। जिला कंट्रोल रूम में तीन शिफ्ट के लिए 36 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। एक शिफ्ट में 12 मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे।

धनबाद, बैंक मोड़, सरायढेला, धनसार, झरिया, जोरापोखर, सुदामडीह, पाथरडीह, तिसरा, सिंदरी, बलियापुर, केंदुआडीह, पुटकी, लोयाबाद, कतरास, राजगंज, महुदा, मधुबन, बरोरा, तेतुलमारी, बाघमारा, तोपचांची, हरिहरपुर, बरवाअड्डा, गोविंदपुर, टुंडी, मनियाडीह, चिरकुंडा पुलिस स्टेशन एरिया तथा भूली ओपी, घनुआडीह, बोर्रागढ़, भौंरा, लोदना, अलकडीहा, गौशाला, मुनिडीह, भागाबांध, अंगारपथरा, कपूरिया, रामकनाली, गोंदुडीह, खरखरी, ईस्ट बसुरिया, सोनारडीह, धर्माबांध, कालूबथान, कुमारधुबी, मैथन, गलफरबाड़ी एवं पंचेत ओपी के लिए पुलिस अफसरों के साथ साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।ज्वाइंट ऑर्डर में पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य विषय के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।