धनबाद: SNMMCH से कैदी फरार खून की उल्टी की कंपलेन पर हुआ था एडमिट

एसएनएमएमसीएस के मेडिसिन डिपार्टमेंट से धनबाद जेल का कैदी बिट्टू तुरी (25) फरार हो गया। बिट्टू भौंरा का रहने वाला है। धनबाद जेल में बंद बिट्टू ने शनिवार की सुबह खून की उल्टी की शिकायत की थी। इसके बाद जेल से उसे एसएनएमएमसीएच में एडमिट कराया था।

धनबाद: SNMMCH से कैदी फरार खून की उल्टी की कंपलेन पर हुआ था एडमिट

धनबाद। एसएनएमएमसीएस के मेडिसिन डिपार्टमेंट से धनबाद जेल का कैदी बिट्टू तुरी (25) फरार हो गया। बिट्टू भौंरा का रहने वाला है। धनबाद जेल में बंद बिट्टू ने शनिवार की सुबह खून की उल्टी की शिकायत की थी। इसके बाद जेल से उसे एसएनएमएमसीएच में एडमिट कराया था।

रामगढ़ः पतरातू में मुखिया के घर तोड़फोड़, क्रिमिनल रियाज के घर ग्रामीणों ने बोला धावा

एसएनएमएमसीएच में एडमिट मौका देखते ही बिट्टू मेडिसिन डिपार्टमेंट की खिड़की से कूदकर फरार हो गया। घटना कैदी भागने की खबर के बाद हड़कंप मच गया। उसकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी सकते में आ गये। हॉस्पीटल की ओर से सरायढेला पुलिस को सूचना दी यी। मामले में एफआइआर दर्ज करायी गयी है। भौंरा पुलिस बिट्टू को चोरी के एक मामले में अरेस्ट कर जेल भेजी थी। 

एसएनएमएमसीएच में कैदी वार्ड के लिए कवायद
एसएनएमएमसीएच से जेल के बंदी फरार होने के बाद मैनेजमेंट ने  एक बार फिर से हॉस्पीटल में कैदी वार्ड के लिए कवायद शुरू शुरू हो रही है। इस संबंध में जिला प्रशासन को सूचित किया गया है। 570 बेड वाले हॉस्पीटल में कैदी वार्ड नहीं होने के कारण जनरल पेसेंट के साथ ही कैदी को भी रखा जाता है। ऐसे में कैदी मौका देख कर फरार हो जाते हैं। 
एसएनएमएमसीएच में कैदी वार्ड के लिए जगह की जा रही चिन्हित
कैदी वार्ड के लिए एसएनएमएमसीएच कैंपस में फिलहाल अलग से कहीं जगह नहीं है। अब वैसे कमरे अथवा रूम की तलाश की जा रही है जहां पर कैदी वार्ड बनाया जा सके। हॉस्पीटल का कहना है कि जिला और पुलिस प्रशासन यदि सहयोग करता है कैंपल में कहीं अलग से कैदी वार्ड के लिए सेटअप तैयार किया जा सकता है। ऐसा प्रपोजल जिला प्रशासन को दिया जा रहा है। एसएनएमएमसीएच सुपरिटेंडेंट डॉ एके वर्णवाल ने बताया कि हॉस्पीटल में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं है। 80 होमगार्ड के जवान की जगह मात्र 20 काम कर रहे हैं। जिला प्रशासन से अतिरिक्त होमगार्ड की मांग की गई है।