Dhanbad: सांघवी ठाकुर मौत मामला: सांघवी की मौत मर्डर या हादसा, CID करेगी जांच

कोयला राजधानी धनबाद के भेलाटांड़ स्थित ट्रिनिटी गार्डेन के ई-ब्लॉक निवासी सांघवी ठाकुर उर्फ चारु (13 वर्ष) की मौत मामले की जांच सीआईडी करेगी। धनबाद पुलिस की अनुशंसा और सीआईडी डीएसपी की प्रारंभिक जांच के आधार पर सांघवी की मौत की जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंपा गया है। 

Dhanbad: सांघवी ठाकुर मौत मामला: सांघवी की मौत मर्डर या हादसा, CID करेगी जांच
सांघवी ठाकुर उर्फ चारु (फाइल फोटो)।
  • सीआइडी इंस्पेक्टर विनोद गुप्ता बनाये गये IO

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के भेलाटांड़ स्थित ट्रिनिटी गार्डेन के ई-ब्लॉक निवासी सांघवी ठाकुर उर्फ चारु (13 वर्ष) की मौत मामले की जांच सीआईडी करेगी।धनबाद पुलिस की अनुशंसा और सीआईडी डीएसपी की प्रारंभिक जांच के आधार पर सांघवी की मौत की जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंपा गया है। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: BJP प्रसिडेंट बाबूलाल मरांडी और DGP से मिली रागिनी सिंह, झरिया में क्राइम कंट्रोल की मांग 
होम डिपार्टमेंट ने सांघवी मौत मामले की सीआइडी जांच की नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सीआइडी हेडक्वार्टर ने इंस्पेक्टर बिनोद कुमार गुप्ता को सांघवी ठाकुर मौत मामले से संबंधित केस का आइओ बनाया है। केस से आईओ सीआइडी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन की पुलिस से संपर्क कर केस से जुड़े रिकार्ड और तथ्यों की जानकारी ली।अब सीआईडी सांघवी के पिता समेत अन्य से मामले में पूछताछ करने की तैयारी में है। एनएचएआई अफसर चंदन ठाकुर की पुत्री सह कार्मेल स्कूल की छठई की छात्रा सांघवी ठाकुर उर्फ चारू (13) की 15 फरवरी 2023 की शाम अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी।
सीआईडी खोलेगी मौत का राज
सांघवी की मौत मामले में सीआईडी को कई अहम सवालों के जवाब तलाशने हैं। सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग को सुलझा लिया गया मौत की तो मिस्ट्री भी सुलझ जायेगी। सीसीटीवी फुटेज मेंघटना के दो दिन पहले 13 फरवरी को ट्रिनिटी गार्डन कैंपस में चारु से उलझ रहे अंजान लड़के कौन थे। घटना के समय का कमल कटेसरिया स्कूल के बुलेट कैमरेका फुटेज में क्या है?चारु जहां गिरी, वहां से 30-40 फीट दूर उसका जूता क्यों मिला 35 दिन बीतनेके बाद चारु की कानबाली मिली, घटना के कुछ दिन पहले एक आरोपी रात में उनके घर पर क्यों आया था।
पांच महीने बाद भी पुलिस नहीं सुलझी सांघवी की मौत की गुत्थी
पांच माह बीत जाने के बाद भी पुलिस सांघवी की मौत की गुत्थी सुलझाने में विफल रही। सांघवी की मौत मर्डर, सुसाइड या हादसा है, इस निष्कर्ष पर पुलिस नहीं पहुंच सकी। पुलिस ने ही सीआईडी जांच की अनुशंसा की थी। चारु के पिता सह एनएचएआई अफसर चंदन ठाकुर के कंपलेन पर बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन में सांघवी उर्फ चारु के ताइक्वांडो टीचर व भूली निवासी विशाल पंडित, अपार्टमेंट के दो किशोर के अलावाहीरापुर के एक किशोर के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी थी। इस केस में पुलिस ने हर दृष्टिकोण से जांच की, लेकिन पुलिस की जांच न किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंची सकी। पुलिस जांच से घरवाले अंसंतुष्ट हैं। पुलिस कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद भी सांघवी की मौत की असल वजह सामने नहीं ला सकी। सांघवी के पिता व घरवाले परिजन मामले को मर्डर बता रहे है। कुछ सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा आरोपी का नाम ले रहे हैं। 
एमएलए रांज सिन्हा ने सीएम से की थी सीआईडी जांच की मांग
धनबाद एमएलए राज सिन्हा ने सांघवी ठाकुर मौत मामले की सीआइडी जांच की मांग की थी। एमएलए ने इस संबंध में सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर लिखित पत्र दिया था।सीआइडी एसपी के आदेश पर पूरे मामलेकी जांच की जिम्मेदारी बोकारो सीआईडी डीएसपी नीरज कुमार सिंह को सौंपी गई थी। एसपी ने डीएसपी को 11 बिंदुओं पर जांच करने का टास्क दिया था।डीएसपी नीरज कुमार सिंह ने पूरे मामले में जांच के बाद एसपी को रिपोर्ट सौंप दी। उन्होंने 11 बिंदुओं में से कई बिंदुओं पर पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए एसपी को रिपोर्ट सौंपी। डीएसपी की जांच के बाद डीजीपी ने सीआईडी को जिला पुलिस केस का चार्ज लेकर इन्विस्टीगेशन करने का आदेश दिया।

पिता कर रहे हैं सीबीआइ जांच की मांग,हाईकोर्ट में अर्जी
सांघवी के पिता चंदन कुमार ठाकुर ने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर  सीबीआई जाचं की मांग की है। याचिका में उन्होंने यह भी सवाल उठाया है कि सत्र न्यायालय से आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होनेके बाद भी पुलिस ने उन पर क्यों कार्रवाई नहीं की। वे आराम से कैसे घुम रहे हैं। इस याचिका पर चार अगस्त को सुनवाई की तिथि तय है।