धनबाद: आरपीएफ जवानों ने आरजेडी लीडर सुखदेव विद्रोही को मारपीट कर किया जख्मी, जोगता पुलिस स्टेशन में हंगामा

आरपीएफ जवानों ने रविवार की शाम जोगता में सीनीयर आरजेडी लीडर सुखदेव विद्रोही व उनके दो पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया।घटना के विरोध में लोगों ने जोगता पुलिस स्टेशन में हंगामा किया।

धनबाद: आरपीएफ जवानों ने आरजेडी लीडर सुखदेव विद्रोही को मारपीट कर किया जख्मी, जोगता पुलिस स्टेशन में हंगामा
  • आरपीएफ का आरोप पकड़े गये चोर को छुड़ाने के लिये विद्रोही ने जवान के साथ की मारपीट
  • दोनो पक्ष ने नहीं दी शिकायत,घंटो जोगता थाना में किया हंगामा

धनबाद। आरपीएफ जवानों ने रविवार की शाम जोगता में सीनीयर आरजेडी लीडर सुखदेव विद्रोही व उनके दो पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया।घटना के विरोध में लोगों ने जोगता पुलिस स्टेशन में हंगामा किया। इधर आरपीएफ ने भी आरजेडी लीडर पर पकड़े गये चोर को छुड़ाने व जवानों को मारपीट कर जख्मी  करने  का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस में लिखित कंपलेन नहीं की गयी है। 

लोगों की भीड़ में श्री विद्रोही थाना के गेट पर बेहोश होकर गिर पडे। पुलिस ने जख्मी आरजेडी लीडर को इलाज के लिए हॉस्पीटल भेजा। सूचना पाकर आरपीएफ कमाडेंट, अस्टिटेंट कमांडेंट, एक्स मिनिस्टर ओपी लाल, कांग्रेस लीडर भोला राम, बीजेपी लीडर योगेंद्र यादव भी जोगता पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। 
आरपीएफ जवान पीट रहे थे एक युवक को 
आरपीएफ जवान अनिल कुमार तथा रविशंकर यादव सुखदेव विद्रोही के घर के समीप एक युवक को पकड़ मारपीट कर रहे  थे। श्री विद्रोही तथा उनके पुत्र मामले की जानकारी लेने घर से निकलकर मौके पर पहुंचे। आरोप है कि आरपीएफ जवानो ने विद्रोही व उनके पुत्रों के साथ मारपीट शुरु कर दी। श्री विद्रोही तथा उनके पुत्र रवि तथा राहुल को गंभीर चोट लगी है। बड़ी संख्या में बस्ती लोग व जोगता पुलिस मौके पर पहुंची।
सुखदेव विद्रोही जोगता पुलिस स्टेशन पहुंचे। बड़ी संख्या में बस्ती के लोग भी वहां पहुंच हंगामा करने लगे। लोगों को समझाने  के दौरान विद्रोही अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।इससे अफरातफरी मच गयी। मारपीट मामले में दोनों पक्ष में किसी ने पुलिस में किसी ने कंपलेन नहीं किया है।