Dhanbad: पुटकी जूता दुकानदार मर्डर केस का 12 घंटे में खुलासा, पुलिस ने मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर भेजा जेल

कोयला राजधानी के पुटकी पुलिस स्टेशन एरिया स्थित पुटकी कोलियरी गेट पर हुई जूता-चप्पल बिजनसमैन संतोष शर्मा मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सुलझा ली है। पुलिस ने इस मर्डर केस को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी संजीव कुमार पासवान को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इस मर्डर में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।

Dhanbad: पुटकी जूता दुकानदार मर्डर केस का 12 घंटे में खुलासा, पुलिस ने मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर भेजा जेल
धनबाद पुलिस की सफलता।

धनबाद। कोयला राजधानी के पुटकी पुलिस स्टेशन एरिया स्थित पुटकी कोलियरी गेट पर हुई जूता-चप्पल बिजनसमैन संतोष शर्मा मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सुलझा ली है। पुलिस ने इस मर्डर केस को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी संजीव कुमार पासवान को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इस मर्डर में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें:Ranchi Land Scam Case : भूमि घोटाले में बरामद 36 डीड फर्जी, ED ने जांच के लिए भेजे थे कोलकाता, FIR दर्ज
सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुआ खुलासा
एसएसपी संजीव कुमार ने पुलिस ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी से हुई पूछताछ में अबतक यही सामने आया हैं कि गुरुवार को संतोष और संजीत शराब के नशे में थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद संजीत ने चाकू से संतोष की मर्डर कर दी। उन्होंने बताया मर्डर में प्रयुक्त चाकू और खून से सना कपड़ा भी बरामद कर लिया गया हैं।
पुटकी पुलिस ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसमें मृतक संतोष शर्मा गुरुवार की अहले सुबह लगभग तीन बजे एक युवक के साथ पुटकी कोलियरी गेट पर हाथ से हाथ पकड़ कर बात करते दिख रहा था। फुटेज में संतोष के साथ बात कर रहे युवक के हाथ में एक नया चाकू था। पुटकी इंस्पेक्टर रास बिहारी लाल के नेतृत्व में राहुल कुमार, दिलीप कुमार रंजन, संतोष कुमार, बीएन सिंह ( चारों एसआइ ), विकास कुमार के सहयोग से कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपी युवक संजीत पासवान को पुटकी श्रीनगर युवक के आवास से अरेस्ट कर लिया।