धनबाद: रिटायर्ड बीसीसीएल स्टाफ को स्मार्ट कार्ड देने की प्रक्रिया हुई शुरू

सीसीएल 2021 में अपने सभी रिटायर्ड स्टाफ को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध करा देगी। कंपनी की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि रिटायर्ड अफसरों को सीपीआरएमएसई लाभ के लिए ईआरपी प्रणाली व स्मार्ट कार्ड की सुविधा प्रदान करने की शुरुआत की जा रही है। 

धनबाद: रिटायर्ड बीसीसीएल स्टाफ को स्मार्ट कार्ड देने की प्रक्रिया हुई शुरू

धनबाद। बीसीसीएल 2021 में अपने सभी रिटायर्ड स्टाफ को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध करा देगी। कंपनी की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि रिटायर्ड अफसरों को सीपीआरएमएसई लाभ के लिए ईआरपी प्रणाली व स्मार्ट कार्ड की सुविधा प्रदान करने की शुरुआत की जा रही है। 

रिटायर्ड अफसर इस सुविधा के लिए कंपनी की वेबसाइट बीसीसीएलवेब.इन-सीपीआरएमएस पर लॉग इन कर सूचनाएं भर दें। कार्ड धारक व उनके नॉमिनी से संबंधित सूचनाएं जमा करने के बाद संदर्भ संख्या प्राप्त होगी। रिटायर्ड अफसरों को संदर्भ संख्या का उल्लेख करते हुए अपना, अपने जीवन साथी एवं नॉमिनी के पैन कार्ड की प्रतिलिपि, आधार कार्ड की प्रतिलिपि, अपनी बैंक पासबुक-कैंसिल चेक की प्रतिलिपि और जमा किए गए फॉर्म की मुद्रित प्रति को जीवन प्रमाण पत्र, बी-1 फॉर्म के साथ कंपनी के अधिकारी स्थापना विभाग में स्वयं या किसी प्रतिनिधि के माध्यम से या स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा करना है।
नया सीपीआरएमएसई कार्ड बनने के बाद कार्ड से संबंधित सूचनाएं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी प्राप्त होंगी। धनबाद से बाहर रहने वाले रिटायर अफसर यदि अपना कार्ड स्पीड पोस्ट-कुरियर के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं, तो कोल इंडिया के ईमेल पर अनुरोध कर सकते हैं। 
अभी यह है व्यवस्था 

अभी कोल इंडिया व उसकी अनुषंगी कंपनियों के अफसरों के लिए एक पन्ने का कार्ड दिया जाता है। इस कार्ड के से अफसरों को 25 लाख व स्टाफ को आठ लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा मिलती है। हालांकि उन्हें पेमेंट कराने में काफी परेशानी होती है। स्मार्ट कार्ड मिल जाने पर वह अपने इलाज की सारी जानकारी किसी भी अधिसूचित अस्पताल में जाकर या ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इलाज के बाद भुगतान भी ऑनलाइन ही हो जाएगा। इससे सेवानिवृत्तों व उनके आश्रितों को भागदौड़ से मुक्ति मिलेगी।