धनबाद: पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने SSP ऑफिस कैंपस में  लगाया दीपावली का स्टॉल

पहला कदम स्कूल के के बच्चों द्वारा बुधवार को एसएसपी ऑफिस कैम्पस में दीपावली का स्टॉल लगाया गया। इसका उद्घाटन एसएसपीसंजीव कुमार, रूरल एसपी रिष्मा रमेशन  व व एएसपी मनोज स्वर्गियारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

धनबाद: पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने SSP ऑफिस कैंपस में  लगाया दीपावली का स्टॉल

धनबाद। पहला कदम स्कूल के के बच्चों द्वारा बुधवार को एसएसपी ऑफिस कैम्पस में दीपावली का स्टॉल लगाया गया। इसका उद्घाटन एसएसपी संजीव कुमार, रूरल एसपी रिष्मा रमेशन व एएसपी मनोज स्वर्गियारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

धनबाद: इनर व्हील क्लब ऑफ का कैंसर के रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान, रैली

महिला थाना प्रभारी विशाखा,एड्वोकेट आरएस गोस्वामी,बीजेपी महिला मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष गीता सिंह,समाजसेवी किशन संघई,,नंद कुमार महाराज, मनीषा डालमिया समेत अन्य गणमान्य लोगों ने स्टॉल से खरीदारी कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। बच्चों द्वारा निर्मित दीपक,तोरण, हैंगिंग, फ्लोटिंग कैंडल पेपर प्लेट तथा नाईटी जैसी सुंदर, आकर्षक वस्तुओं की लोगों ने प्रशंसा की। एसएसपी ने इन बच्चों के हुनर को प्रोत्साहित करने की जनता से अपील की। 
उपस्थित सभी अतिथिगण ने बच्चों को सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। संचालिका अनीता अग्रवाल अमूल्य सहयोग हेतु एसएसपी का आभार व्यक्त किया।तथा सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ सामान की बिक्री की। इससे उनमें आत्मविश्वास की वृद्धि हुई। धनबाद के और भी कई स्थानों पर पहला कदम के द्वारा दीपावली का स्टॉल लगाया जायेगा।
सीआईएसएफ कैम्प में लग स्टॉल रागिनी भी पहुंची

पहला कदम के दिव्यांग बच्चों के द्वारा मंगलवार को सीआइएसएफ कैम्प में स्टॉल लगाया गया। इस का उद्घाटन बीजेपी लीडर रागिनी सिंह, डीएवी के जोनल डायरेक्टर के सी.श्रीवास्तव तथा प्रिंसिपल एनएन.श्रीवास्तव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्टॉल में पहुंचकर बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। सीआईएसएफ अफसर और जवानों ने हस्तकला सामग्री की खरीदारी की।

नंद कुमार महाराज का पूर्ण सहयोग इन बच्चों को प्राप्त हुआ। 18 साल से बड़े दिवव्यांगों ने पहला कदम स्कूल से प्रशिक्षण पाकर समूचे समाज के समक्ष अपनी प्रतिभा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है।जो का़बिल- ए तारीफ़ है। आगामी दिनों में पहला कदम का स्टाॅल और भी कई स्थानों में लगाया जाएगा।* उक्त अंकित सामग्री की खरीदी हेतु इच्छुक जन *9471162439* पर संपर्क करें। www.pahelakadam.in