धनबाद: इनर व्हील क्लब ऑफ का कैंसर के रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान, रैली

इनर व्हील क्लब ऑफ धनबाद की प्रेसीडेंट निशी सिंह के नेतृत्व में कैंसर के रोक थाम के लिए शहर के जाने माने कई हॉस्पिटलों में अभियान चलाया गया। कैंसर के रोक थाम के लिए रैली निकाली गयी। मौके पर क्लब मेंबर्स राधा अग्रवाल, सूनू जैन, सीमा प्रिया व मीना कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे। 

धनबाद: इनर व्हील क्लब ऑफ  का कैंसर के रोकथाम के लिए  जागरुकता अभियान, रैली

धनबाद। इनर व्हील क्लब ऑफ धनबाद की प्रेसीडेंट निशी सिंह के नेतृत्व में कैंसर के रोक थाम के लिए शहर के जाने माने कई हॉस्पिटलों में अभियान चलाया गया। कैंसर के रोक थाम के लिए रैली निकाली गयी। मौके पर क्लब मेंबर्स राधा अग्रवाल, सूनू जैन, सीमा प्रिया व मीना कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे। 

गढवा: घुसखोर ASI को पकड़ने गई एसीबी की टीम पर पुलिस का हमला, इंस्पेक्टर घायल, आरोपी फरार

एसएनएमएमसीएच में जागरुकता अभियान चलाया गया।  सीनियर गायनी डॉक्टर प्रतिभा राय एवम उनके सहयोगी के मदद से रैली निकाला।  एसएनएमएमसीएच कैंपसमें उपस्थित सभी लोगो को अच्छे खान पान का सलाह दिया गया। नशा न करने की अनुरोध किया गया। पार्क  क्लिनिक में डॉक्टर संगीता करण एवम डॉक्टर श्रेया के सहयोग से कैंसर के रोक थाम के लिए सभी महिलाओं एंव पुरुष को जागरूक कराया गया।

एसएसएमसी हॉस्पिटल में डॉक्टर रीना वर्णवाल के सहयोग से वहां उपस्थित सभी महिलाओं को जागरूक कराया गया। बताया गया ति स्तन एवम गर्भाशय कैंसर से कैसे बचे।इसके अतिरिक्त धनबाद के आस पास के गांवो में भी प्रेसीडेंट निशी सिंह एवम मेंबर्स जाकर लोगो को कैंसर के रोकथाम के प्रति जागरुक किया। लोगों को कैंसर से बचाव के लिए नशा न करने की सलाह दी गई। खैनी, बीड़ी, सिग्रेट, गुटका, दारू तथा  तंबाकू और किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थो का सेवन न करने की सलाह दी गयी।