Dhanbad Muthoot Finance Robbery: क्रिमिनलों ने कोर्ट से गुहार, पुलिस मेरा एनकाउंटर करने की कोशिश में 

कोयला राजधानी धनबाद के मुथुट फिनकॉर्प डकैती की कोशिश में एनकाउंटर के दौरान अरेस्ट राहुल उर्फ राघव एवं आसिफ अली को बैंक मोड़ पुलिस ने फिर रिमाड पर लिया है। दोनों एक्युज्ड की ओर से कोर्ट में कहा गया कि सीनीयर पुलिस अफसरों ने मुझे जान मारने की धमकी दी है।जबरन मुझसे दर्जनों सादे कागजातों पर पहले साइन करा लिया है।

Dhanbad Muthoot Finance Robbery: क्रिमिनलों ने कोर्ट से गुहार, पुलिस मेरा एनकाउंटर करने की कोशिश में 
  • कोर्ट ने दिया प्रतिदिन दो बार मेडिकल जांच का आदेश

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के मुथुट फिनकॉर्प डकैती की कोशिश में एनकाउंटर के दौरान अरेस्ट राहुल उर्फ राघव एवं आसिफ अली को बैंक मोड़ पुलिस ने फिर रिमाड पर लिया है। दोनों एक्युज्ड की ओर से कोर्ट में कहा गया कि सीनीयर पुलिस अफसरों ने मुझे जान मारने की धमकी दी है।जबरन मुझसे दर्जनों सादे कागजातों पर पहले साइन करा लिया है। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: रांची से बिहार भेजी जा रही 15 लाख की शराब चतरा में जब्त
राहुल उर्फ राघव एवं आसिफ अली की ओर से एडवोकेट मोहम्मद जावेद ने कोर्ट में कहा कि पिछली बार रिमांड में रात भर सोने नहीं दिया गया।  शरीर में कई जगहों पर करंट लगाए गये हैं। फिर पुलिस मुझे रिमांड पर ले जा रही है। इस बार पुलिस मुझे जिंदा नहीं छोड़ेगी। जेल में आकर पुलिस के अफसरों ने एनकाउंटर करने की धमकी दी है। मुझे सुरक्षा दिया जाए।
रिमांड पर ले जाने से पूर्व मंगलवार को मुथूट फिनकॉर्प डाका कांड में रंगे हाथ पकड़े गये उक्त दोनों के एडवोकेट मोहम्मद जावेद ने आवेदन देकर कहा कि पुलिस इन दोनों आरोपियों बेवजह परेशान कर रही है। लगातार उसे प्रताड़ित किया गया है। पुलिस  विभिन्न मुकदमों में अपनी संलिप्तता स्वीकार करने के लिए दबाव बना रही है।

एक्युज्ड की ओर से आरोप लगाया कि  जबरन उनसे की कागजातों पर दस्तखत करा लिया है। छह दिनों तक पूर्व में रिमांड में रखने के बाद भी पुलिस के पास पूछने के लिए कुछ नहीं बचा था। बावजूद इसके पुलिस दोनों आरोपियों को परेशान कर रही है। जो भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों का उल्लंघन है। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एके इंदवार की कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि अभियुक्तों को पर्याप्त सुरक्षा दी जाए उन पर थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा।