Dhanbad: कोल ग्रेड में हेराफेरी मामले में माइनिंड डिपार्टमेंट सख्त, BCCL को नोटिस, सात दिन में मांगी जांच रिपोर्ट

बीसीसीएल में कोयला ग्रेड में हेराफेरी कर लोडिंग करने के मामले में स्टेट गवर्नमेंट ने संज्ञान लिया है। डीएमओ  ने बीसीसीएल मैनेजमेंट को नोटिस जारी करते हुए सात दिन में जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। 

Dhanbad: कोल ग्रेड में हेराफेरी मामले में माइनिंड डिपार्टमेंट सख्त, BCCL को नोटिस, सात दिन में मांगी जांच रिपोर्ट

धनबाद। बीसीसीएल में कोयला ग्रेड में हेराफेरी कर लोडिंग करने के मामले में स्टेट गवर्नमेंट ने संज्ञान लिया है। डीएमओ  ने बीसीसीएल मैनेजमेंट को नोटिस जारी करते हुए सात दिन में जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। 

यह भी पढ़ें:Giridih: सफल नहीं हो पाया सेंगल अभियान का रेल चक्का जाम आंदोलन,पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर जाने से रोका
झारखंड गवर्नमेंट को बीसीसीएल की लोदना, कतरास, बरोरा एरिया में वाशरी ग्रेड फोर की जगह उच्च ग्रेड का कोयला डीओ धारकों द्वारा लोड कर भेजने का मामले की शिकायत मिली है।उल्लेखनीय है कि पिछले साल ही लोदना एरिया में चार हाईवा में उच्च कोटि ग्रेड का कोयला भेजे जाने का मामला जांच में पकड़ाया था। अब फिर से उसी तरह का खेल शुरू हो गया है। हालांकि, इस मामले में बीसीसीएल मैनेजमेंट कोई  ठोस कार्रवाई करने की जगह केवल खानापूर्ति करके रह गया। इस बार फिर से डीएमओ मिहिर सलकर ने बीसीसीएल की लोदना एरिया में कोयला ग्रेड में हेराफेरी कर भेजे जाने की जांच बीसीसीएल विजिलेंस डिपार्टमेंट से भी करने के लिए कहा है। इसकी जानकारी डीटी को भी दी है।
राष्ट्रीय संपत्ति के साथ रेवन्यू की चोरी
माइनिंग डिपार्टमेंट ने बीसीसीएल को भेजे गये अपने नोटिस में कहा है कि लोदना एरिया के नार्थ तिसरा कोलियरी से वाशरी ग्रेड फोर की जगह वाशरी ग्रेड टू क कोयला लोड होकर ट्रक से जाने के बात सामने आ रही है। पहले भी जांच में इसका पता चला है। उक्त मामला काफी गंभीर है। रेवन्यू से भी जुड़ा है। कोयला की हेराफेरी व चोरी यह राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान है।

वही लोदना जीएम बीके सिन्हा ने कहा है कि कोयले के ग्रेड की हेराफेरी नहीं हो रही है। वाशरी ग्रेड फोर व फाइव का प्रोडक्शन लोदना के कोलियरी में होता है। ऐसे में ग्रेड हेराफेरी की बात गलत है। उच्च ग्रेड कोयला का उत्पादन दो तीन माह बाद जयरामपुर ओर कुजामा प्रोजेक्ट में शुरू होगा। डीएमओ मिहिर सलकर ग्रेड हेराफेरी को लेकर शिकायत मिली है। पहले भी चार हाइवा इसी को लकेर पकड़े गये थे। फिर से खनन विभाग ने लोदना महाप्रबंधक को पत्र जारी कर सात दिन के अंदर इस पर जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। विजिलेंस व डीटी को भी सूचना दी गई है।