Dhanbad : एक जून को झरिया में होगा मारवाड़ी युवा मंच प्रतिभा सम्मान समारोह

मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा शिक्षा, परिश्रम और सामाजिक चेतना को समर्पित अद्वितीय आयोजन ‘प्रतिभा सम्मान समारोह 2025’ का भव्य आयोजन एक जून (रविवार) को संध्या 5:30 बजे से, श्री अग्रवाल धर्मशाला (नया भवन), झरिया में अपार गरिमा और उत्साह के साथ किया जायेगा।

Dhanbad : एक जून को झरिया में होगा  मारवाड़ी युवा मंच प्रतिभा सम्मान समारोह
प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी अंतिम चरण में।

धनबाद। मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा शिक्षा, परिश्रम और सामाजिक चेतना को समर्पित अद्वितीय आयोजन ‘प्रतिभा सम्मान समारोह 2025’ का भव्य आयोजन एक जून (रविवार) को संध्या 5:30 बजे से, श्री अग्रवाल धर्मशाला (नया भवन), झरिया में अपार गरिमा और उत्साह के साथ किया जायेगा। मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा की ओर से प्रेस कांफ्रेस में कार्यक्रम की जानकारी दी गयी। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand : IAS अफसर विनय कुमार चौबे व संयुक्त आयुक्त उत्पाद गजेंद्र सिंह सस्पेंड

कहा गया कि ‘प्रतिभा सम्मान समारोह 2025’ केवल एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि आत्मबल, प्रेरणा और भविष्य निर्माण का एक जीवंत मंच है। मंच इस आयोजन को वर्ष 2007 से निरंतर सफलता पूर्वक आयोजित करता आ रहा है, और यह अब पूरे कोयलांचल क्षेत्र में शिक्षा व संस्कृति के प्रमुख उत्सव के रूप में प्रतिष्ठित हो चुका है।
 80 नयनतारा प्रतिभाओं का होगा सार्वजनिक अभिनंदन
इस वर्ष 26 मई 2025 को नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं, विश्वविद्यालय स्तर, प्रोफेशनल परीक्षाओं और राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में असाधारण प्रदर्शन करने वाले 75 विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जिनका इस समारोह में सार्वजनिक सम्मान किया जायेगा।इस आयोजन का उद्देश्य केवल सम्मान देना नहीं, बल्कि समाज में प्रेरणा के दीप जलाना है। जब समाज प्रतिभाओं को खुले दिल से सराहता है, तो वह उन्हें आत्मगौरव, आत्मबल और सामाजिक सेवा की भावना से समृद्ध कर देता है।
प्रेस कांफ्रेस में मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि  "प्रतिभा को पहचानना और सम्मान देना समाज की सबसे पवित्र जिम्मेदारी है। यह समारोह केवल विद्यार्थियों का नहीं, बल्कि पूरे समाज की ऊर्जा और आशा का उत्सव है। मंच का प्रयास है कि हर वर्ष झरिया से नई प्रेरणा की किरण फूटे।" कार्यक्रम के  संयोजक सन्नी अग्रवाल ने बताया कि "हर बच्चे के भीतर एक दीप जलता है — यह मंच उस दीप की लौ को हवा देने का कार्य करता है। हमारी टीम इस आयोजन को अविस्मरणीय बनाने में पूर्ण समर्पण के साथ जुटी है।"
उपाध्यक्ष नीतू अग्रवाल ने कहा कि  "हर बच्चा एक अनकही कहानी है — संघर्ष, सपनों और साधना की कहानी। 'प्रतिभा सम्मान समारोह' उन अनकहे पन्नों को समाज के सामने लाने का मंच है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन छात्राओं और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनता है, जो सीमित संसाधनों में भी अपनी अलग पहचान बनाते हैं। एक महिला और उपाध्यक्ष के रूप में मैं यह कह सकती हूँ कि यह मंच न केवल विद्यार्थियों को, बल्कि पूरे समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।"
 सचिव, दीपक अग्रवाल ने कहा "यह सिर्फ पुरस्कार वितरण नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों, अनुशासन और सामाजिक चेतना की पाठशाला है। यह परंपरा युवाओं को दिशा देती आ रही है।"कोषाध्यक्ष किरण शर्मा ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह’ केवल एक वार्षिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह एक जीवंत आंदोलन है — संस्कार, प्रेरणा और नव निर्माण का आंदोलन। जब हम किसी विद्यार्थी को मंच पर सम्मानित करते हैं, तो हम केवल उसकी उपलब्धि को नहीं, बल्कि उसके भीतर की मेहनत, संघर्ष और सपनों को भी नमन करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि यह प्रेरणा हर बच्चे के हृदय तक पहुँचे, ताकि वह यह महसूस कर सके कि उसकी मेहनत बेकार नहीं जायेगी।

मंच यह विश्वास दिलाना चाहता है कि हर विद्यार्थी खास है, और उसके भीतर समाज को बदलने की शक्ति है। यह आयोजन उन सभी युवा दीपों के लिए है, जो अंधेरों से लड़कर उजाले की ओर बढ़ना चाहते हैं। हमें गर्व है कि यह परंपरा वर्षों से युवाओं को दिशा, मूल्य और आत्मबल दे रही है।

 सम्मान की कटेगरी
1. कक्षा 10वीं व 12वीं: 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी (CISCE, CBSE, राज्य बोर्ड)।

2. विश्वविद्यालय टॉपर्स: स्नातक/परास्नातक स्तर पर टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र।

3. प्रोफेशनल परीक्षाएं: UPSC, CA, CS, CMA, MBA, Medical, Engineering, LLB, LLM, M.Ed., Ph.D. आदि।

4. राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं/सह-पाठ्यक्रम: विशेष उपलब्धियों के लिए चयन।

कार्यक्रम में राजकुमार अग्रवाल, अध्यक्ष, मारवाड़ी सम्मेलन, झरिया, Prof. (Dr.) राम कुमार सिंह, कुलपति, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय व डॉ. शुभम नर्नोलीन्यूरो-साइकेट्रिस्ट और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, एमबीबीएस, डीएनबी, एमडी (एम्स, दिल्ली) बतौर गेस्ट मौजूद रहेंगे।  आयोजन समिति एवं संचालन कमेटी में संयोजक सन्नी अग्रवाल, संचालन समिति के सदस्य नीतू अग्रवाल, दिनेश शर्मा, मयंक केजरीवाल, आयुष अग्रवाल, विकास अग्रवाल, गौतम अग्रवाल, हितेन शर्मा, पूनम शर्मा शामिल हैं।