धनबाद: बरवाअड्डा विज्ञान विहार कॉलोनी में लाखों की चोरी, सूचना देने के छह घंटे बाद पहुंची पुलिस

बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया के विज्ञान विहार कॉलोनी में सोंमवार की रात चोरों ने एक आवास को निशाना बनाया। चोर आवास की खिड़की का ग्रिल तोड़कर घुसे और 15 हजार रुपये कैश व लगभग तीन लाख रुपये की ज्वेलरी उड़ा लिए। घर के मालिक राजीव पराशर ने घटना की लिखित कंपलेन बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन में की है। 

धनबाद: बरवाअड्डा विज्ञान विहार कॉलोनी में लाखों की चोरी, सूचना देने के छह घंटे बाद पहुंची पुलिस
  • एक कमरे में सो रहे थे सभी लोग तो दूसरे से समेटकर ले गये सामान

धनबाद।बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया के विज्ञान विहार कॉलोनी में सोंमवार की रात चोरों ने एक आवास को निशाना बनाया। चोर आवास की खिड़की का ग्रिल तोड़कर घुसे और 15 हजार रुपये कैश व लगभग तीन लाख रुपये की ज्वेलरी उड़ा लिए। घर के मालिक राजीव पराशर ने घटना की लिखित कंपलेन बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन में की है। 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: मुख्तार अंसारी की पत्नी, बेटा और साले भगोड़ा घोषित 

राजीव ने बताया कि रात में उनके अलावा परिवार के बाकी दूसरे सदस्य घर के अन्य कमरों में सो रहे थे। देर रात चोरों ने खिखड़ी तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। परिवार वालों को नींद सुबह खुली तो दूसरे कमरे का सामान तितर-बितर देख परेशान हो गये। उस कमरे की खिड़की का ग्रिल भी टूटा हुआ था। अलमारी का लॉक तोड़कर चोर 15 हजार रुपये कैश तथा तीन लाख से अधिक के ज्वेलरी ले गये थे।

भुक्तभोगी परिवार ने मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे ही बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन की पुलिस को वारदात की सूचना दी।, पुलिस छह घंटे बाद छानबीन के लिए घटनास्थल पर पहुंची थी। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही विज्ञान विहार कॉलोनी में देर रात कुछ क्रिमिनलों के घूमने की फुटेज मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। मामले को लेकर मोहल्ले वालों ने इसकी शिकायत भी बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन में की थी।