धनबाद: चिरकुंडा डुमरीजोड भूधंसान स्थल का झालसा जज व एसपी ने किया निरीक्षण

चिरकुंडा पुलिस स्टेशन एरिया डुमरीजोड़ भूधंसान स्थल का शनिवार को झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा)  के जज कुमार अभिषेक व रुरल एसपी रिष्मा रमेशन शनिवार को निरीक्षण किया। जज घटनास्थल के जायजा लेने के बाद नया प्राथमिक विद्यालय डुमरीजोड़ का भी मुआयना किया। 

धनबाद: चिरकुंडा डुमरीजोड भूधंसान स्थल का झालसा जज व एसपी ने किया निरीक्षण

धनबाद। चिरकुंडा पुलिस स्टेशन एरिया डुमरीजोड़ भूधंसान स्थल का शनिवार को झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा)  के जज कुमार अभिषेक व रुरल एसपी रिष्मा रमेशन शनिवार को निरीक्षण किया। जज घटनास्थल के जायजा लेने के बाद नया प्राथमिक विद्यालय डुमरीजोड़ का भी मुआयना किया। 

धनबाद: ईनर व्हील क्लब ने बाल सुधार गृह बरमसिया में दिया दो अलमीरा
जज ने स्कूल के शिक्षिका से मुलाकात की। उनसे स्कूल के संबंध में जानकारी ली।शिक्षिका ने उन्हें बताया कि माइनिंग के कारण लगातार विद्यालय की दीवारें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। गुरुवार को हुए हादसे के बाद से स्कूल के बच्चे काफी भयभीत हैं। बच्चों ने स्कूल आना भी छोड़ दिया हैं। यह सुनने के बाद झालसा जज अभिषेक कुमार ने तुरंत एग्यारकुण्ड बीडीओ को बच्चों के लिए उचित व्यवस्था करने की बात कही। उन्होंने आम जनों से भी बात की। बीसीसीएल के अफसरों उनका पक्ष जानने की कोशिश की। उन्होंने इस संबंध में सभी को लिखित आवेदन देने की बात कही। 

मौक पर निरसा एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खेरवार, बीडीओ बिनोद कुमार सीओ अमृता कुमारी व चिरकुंडा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।उल्लेखनीय है गुरुवार की सुबह डुमरीजोड़ में इलिगल कोल माइनिंग कारण लगभग 50 फीट लंबी कच्ची सड़क लगभग 10 पीठ धंस गई थी। रोड धंसने के बाद अफरातफरी मच गयी थी। कई लोगों को दबने की अफवाह फैल गयी। हालांकि रेसक्यू ऑपरेशन में यह अफवाह ही निकला। बीससीएल ने भूधंसान वाले जगह को ओबी से भरवा दिया है।