Dhanbad: कोल व होटल बिजनसमैन के यहां इनकम टैक्स की रेड में तीन करोड़ रुपये के ज्वेलरी मिले, आज पूरी हो सकती है कार्रवाई

कोयला राजधानी धनबाद के बड़े कोल व होटल बिजनसमैन दीपक पोद्दार और अनिल गोयल के बिजनस ग्रुप के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही। आईटी की रेड में ग्रुप  के ठिकानों से तीन करोड़ रुपये की मूल्य की ज्वेलरी बरामद हुए हैं। 

Dhanbad: कोल व होटल बिजनसमैन के यहां इनकम टैक्स की रेड में तीन करोड़ रुपये के ज्वेलरी मिले, आज पूरी हो सकती है कार्रवाई
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड जारी।
  • अनिल गोयल के धनबाद समेत 16 जगहों पर आईटी की सर्च  पूरी
  • दीपक पोद्दार वेडलॉक होटल सहित 39 स्थानों पर आईटी की रेड आज हो सकती है पूरी

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बड़े कोल व होटल बिजनसमैन दीपक पोद्दार और अनिल गोयल के बिजनस ग्रुप के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही। आईटी की रेड में ग्रुप  के ठिकानों से तीन करोड़ रुपये की मूल्य की ज्वेलरी बरामद हुए हैं। 

यह भी पढ़ें:Bihar: UGC ने मिथिला व संस्कृत यूनिवर्सिटी को घोषित किया डिफाल्टर, लोकपाल नियुक्ति व नियमों की अनदेखी पर एक्शन
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कोल बिजनसमैन अनिल गोयल के 18 में से दो ठिकानों पर रेड उनके अनुरोध पर समाप्त कर दिया है। अनिल गोयल घर होनेवाले वैवाहिक कार्यक्रम को देखते हुए इन दो स्थानों पर कार्रवाई में डिपार्टमेंट के अफसर व स्टाफ की संख्या बढ़ा दी गयी थी, ताकि वैवाहिक कार्यक्रम में किसी तरह की परेशानी पैदा नहीं हो। दोनों बिजनसमैन के अन्य 54 ठिकानों में से  एक तिहाई ठिकानों पर आईटी की कार्रवाई धीरे-धीरे समाप्त हो रही है। जानकार सोर्सेज के अनुसार, अनिल गोयल के घर सहित 17 ठिकानों पर जांच शुक्रवार को पूरी हो गयी। अब इन जगहों की रिपोर्ट तैयार करने की बात कही जा रही है।
दीपक पोद्दार के वेडलॉक होटल सहित 39 ठिकानों पर शुक्रवार की देर रात तक रेड जारी थी।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने कई कोल भट्ठों कोल कंपनी के अफसरों ने स्टॉक की मापी की। मांपी में स्टॉक में अंतर मिली है। स्टॉक रजिस्टर से ज्यादा कोयला मिला है। कोयला मापी का काम कई स्थानों पर देर शाम तक जारी था। कोयला के चालान, जीएसटी के कागजात भी मांगे गये हैं। सीएमपीडीआइएल व बीसीसीएल के अफसरकोयला की मापी एवं मूल्यांकन कर रहे हैं। आईटी डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को कुछ ठिकानों पर मिले ज्वेलरी का वैल्यूएशन एक्सपर्ट से कराया है। सोर्सेज का कहना है कि दो-तीन स्थानों पर भारी संख्या में कीमती ज्वेलरी मिले हैं। जवेलरी का मार्केट प्राइस लगभग तीन करोड़ रुपये है। बिजनसमैन से इन ज्वेलरी के कागजात मांगे गये हैं।

आईटी की रेड के दौरान जमीन के अलावा रियल एस्टेट में भी निवेश के कागजात मिले हैं। संबंधित राशि कहां से आयी, इसकी जानकारी ली जा रही है। दोनों बिजनसमैन के जब्त बैंक लॉकर्स अगले सप्ताह खोले जायेंगे. आईटी रेड में पोद्दार ग्रुप और गोयल ग्रुप द्वारा किया गया अघोषित निवेश लगभग 300 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। रेड के दौरान निवेश से संबंधित दस्तावेज की जांच से इस बात का अनुमान लगाया गया है। रेड  शनिवार को समाप्त होने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ने 17 जनवरी को दीपक पोद्दार और अनिल गोयल के बिजनस ग्रुप के 56 ठिकानों पर रेड शुरू की थी।यह रेड झारखंड के धनबाद, बंगाल के कोलकाता और छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रही है।ग्रुप के सदस्यों के हार्डकोक प्लांट, आवास, डिपो, ऑफिस और होटल में छानबीन जारी है। वेडलाक ग्रीन होटल एंड रिसार्ट बरवाअड्डा जीटी रोड, निरसा के तेतुलिया कोक प्लांट, श्याम ट्रेडर्स बरवापुल तेतुलिया, बालाजी ट्रेडर्स तेतुलिया, जय मां काली उद्योग लिमिटेड गोविंदपुर, अनिल गोयल के टिकियापाड़ा आवास, जोड़ाफाटक रोड में दीपक पोद्दार के आवास व कार्यालय, काली माता साफ्ट कोक शक्ति चौक तेतुलमारी, रिलायबल कोक भट्टा बरवाडीह गांव हरिहरपुर, होटल प्रिंस रतनजी रोड, क्राउन प्लाजा पुराना बाजार, लक्ष्मनिया मोड़ झरिया, लक्की कोक इंडस्ट्री पुरुलिया बंगाल, ज्वाला कोक इंडस्ट्रीज डुबरा पुरुलिया बंगाल, लक्की कोक मैन्यूफैक्चरिंग चास रोड पुरुलिया बंगाल, वसुधा कोक बोकारो, संजय हार्डकोक बलियापुर, रिलायबल फ्यूल इंडस्ट्रीज बरवाडीह तोपचांची, मां ज्वाला कोक इंडस्ट्री बहादुरपुर जैना मोड़ बोकारो, गोयल फ्लोर मिल आमाघाटा में इनकम टैक्स की रेड जारी है।