धनबाद: सीएम का काफिला रोकने की कोशिश के खिलाफ जेएमएम ने फुंका बीजेपी का पुतला

राजधानी रांच में चार जनवरी की शाम सीएम हेमंत सोरेन का काफिला रोकने की कोशिश व उपद्रव के खिलाफ धनबाद में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बुधवार को उपद्रवियों व बीजेपी का पुतला जलाया। विरोध प्रदर्शन किया।

धनबाद: सीएम का काफिला रोकने की कोशिश के खिलाफ जेएमएम ने फुंका बीजेपी का पुतला
  • उपद्रवियों व बीजेपी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन 

धनबाद।राजधानी रांच में चार जनवरी की शाम सीएम हेमंत सोरेन का काफिला रोकने की कोशिश व उपद्रव के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बुधवार को उपद्रवियों व बीजेपी का पुतला जलाया। विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष रमेश टुडू के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि झारखंड के माटी पुत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने की कोशिश की बेहद निंदनीय है। सत्ता खोने के कारण बीजेपी वाले मानसिक दिवालियापन के शिकार हो चुके हैं। सीएम की बढ़ती लोकप्रियता इन्हें हजम नहीं हो रही है। 
जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन की उपलब्धियों से भाजपा घबरा गई है। बीजेपी के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। इसीलिए अपने समर्थकों के माध्यम से सीएम को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह हमला बीजेपी और असामाजिक तत्वों ने किया है। बीजेपी शासित राज्यों में महिलाओं के प्रति अत्याचार का ग्राफ दिनों दिन बढ़ते जा रहा है। उस तरफ भाजपा वालों का ध्यान नहीं हैं। बस इनका एक ही काम हैं कि राज्य और जनता के हित में काम करने वाली सरकारों को परेशान करते रहना। राज्य में घटित घटनाओं को लेकर त्वरित कार्रवाई की गई है। इसके बावजूद भी राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।

कार्यक्रम में व्यवसायिक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अमितेश सहाय, मुकेश सिंह, अरूनव सरकार,लखी सोरेन, युद्धेश्वर सिंह, जगदीश चौधरी, जग्गु महतो,नीलम मिश्रा, अमान अंसारी, हेमंत कुमार सोरेन, रति लाल टुडू, बोधिलाल हांसदा, पैगाम अली, अख्तर हुसैन अंसारी, राजेन्द्र किस्कू, विनोद सिंह, गौरव सिंह, अमित कुमार महतो, नाजिर शेख, जयब्रता दास, जबीर, सिकंदर खान, कारू यादव, चांद परवेज, सुनील रजक, अताऊल अंसारी, धरनिधर मंडल आदि उपस्थित थे।