धनबाद: शराब के नशे में युवकों ने मैथन डैम में मचाया उत्पात, फायरिंग, ग्रामीणों ने एक को पकड़कर जमकर पीटा

शराब के नशे में धुत युवकों ने शुक्रवार को मैथन डैम में जमकर उत्पात मचाया। मामूली कहासुनी में रोहित सिंह नामक युवक ने पास के ही काली पहाड़ी दो राउंड फायरिंग कर लोगों में दहशत फैला दी। गोली का शिकार होने से कई लोग बाल-बाल बचे। 

धनबाद: शराब के नशे में युवकों ने मैथन डैम में मचाया उत्पात, फायरिंग, ग्रामीणों ने एक को पकड़कर जमकर पीटा

धनबाद। शराब के नशे में धुत युवकों ने शुक्रवार को मैथन डैम में जमकर उत्पात मचाया। मामूली कहासुनी में रोहित सिंह नामक युवक ने पास के ही काली पहाड़ी दो राउंड फायरिंग कर लोगों में दहशत फैला दी। गोली का शिकार होने से कई लोग बाल-बाल बचे। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: JMM के एक्स कैशियर ने ED को बताये गहरे राज, प्रेम प्रकाश ने इलिगल माइनिंग से वसूले करोड़ों रुपये
रोहित ने एग्यारकुंड प्रखंड प्रमुख संगीता महतो के पति कार्तिक महतो व शुभम साव नामक युवक पर भी पिस्टल तान दी। इसका लोकल लोगों ने जमकर विरोध किया। इसके कारण कालीपहाड़ी मोड़ पर अफरातफरी मच गई। लोकल लोगों ने मौके से ही सोनू यादव नामक युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। मौके से उसके तीन अन्य साथी रोहित सिंह, शुभम सिंह एवं नीरज यादव भाग निकले। अब पुलिस तीनों को ढूंढ रही है।

दो बाइक पर सवार थे चारों युवकों की लोकल लोगों से हुई कहासुनी
बताया जाता है कि रोहित सिंह, शुभम सिंह, नीरज यादव एवं सोनू यादव ने मैथन स्थित काली पहाड़ी मोड पर एक दुकान से शराब खरीदी थी। दो बाइक पर सवार ये चारों युवक स्पीड से मैथन डैम की ओर जा रहे थे। इसी दौरान लोकल लोगों से उनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद भालुकसुंधा मुगमा निवासी रोहित सिंह ने दो राउंड फायरिंग कर दी। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई।घटना के बाद काली पहाड़ी के ग्रामीणों ने मैथन डैम के समीप इन युवकों का विरोध किया। मामले की सूचना पाकर मैथन, कुमारधुबी ओपी सहित आसपास के पुलिस स्टेशन से बड़ी संख्या पुलिस बल पहुंच गये। मौके से फरार तीनों युवकों की खोज की जा रही है।  रोहित के अन्य तीनों साथी कुमारडुबी के पंचमोहली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हालांकि, मौके से कोई आर्म्स बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मौके से एक बाइक जब्त कर ली है। 
पुलिस सोनू यादव को पकड़कर मैथन ओपी ले आई। थाने में उससे पूछताछ की जा रही है। इस दौरान कालीपहाड़ी के आक्रोशित ग्रामीणों ने मैथन डैम के समीप स्थित सरकारी शराब की दुकान बंद करा दी। मौके पर छूटी रोहित की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दी। लोगों ने पुलिस से कहा कि यहां शराब दुकान होने के कारण ही अक्सर शरारती तत्व नशे में धुत होकर लोकल लोगों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करते हैं।फायरिंग करने वाला युवक रोहित सिंह मुगमा भालुकसुंदा का रहने वाला है। वह खुद को आर्मी का जवान बता रहा था, जबकि उसके अन्य साथी शुभम सिंह राजपूत, नीरज यादव एवं सोनू यादव कुमारधुबी क्षेत्र के पंचमोहली के रहने वाले हैं। पकड़ा गया सोनू यादव बीएसके काॅलेज मैथन के सेकंड सेमेस्टर का स्टूडेंट है।