धनबाद: जनता दरबार में लोगों ने दिये जर्जर सड़क की मरम्मत करवाने, नाली का निर्माण कराने सहित अन्य आवेदन

जिला दंडाधिकारी सह डीसी संदीप सिंह के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी अपनी समस्या के समाधान के लिए आवेदन दिए।जनता दरबार में झरिया, धनबाद, सिंदरी, बलियापुर, तोपचांची, कलियासोल सहित अन्य क्षेत्र से लोग पहुंचे।

 धनबाद: जनता दरबार में लोगों ने दिये जर्जर सड़क की मरम्मत करवाने, नाली का निर्माण कराने सहित अन्य आवेदन

धनबाद।  जिला दंडाधिकारी सह डीसी संदीप सिंह के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी अपनी समस्या के समाधान के लिए आवेदन दिए।जनता दरबार में झरिया, धनबाद, सिंदरी, बलियापुर, तोपचांची, कलियासोल सहित अन्य क्षेत्र से लोग पहुंचे।

यह भी पढ़ें: धनबाद: बीजेपी लीडर मुकेश पांडेय ने ‍‍‍ BBMU के VC को अंग वस्त्र से किया सम्मानित

जनता दरबार में वार्ड संख्या 55 में जर्जर सड़क की मरम्मत कराने, वार्ड संख्या 25 में नाली का निर्माण कराने, गैर मजुरवा जमीन पर कब्जा करके उसमें पार्क और कम्युनिटी हॉल बनाने की जांच करने, जमीन का दाखिल खारिज, जेआरडीए में आवास आवंटन कराने, जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्रदान करने, कैंसर मरीज को आर्थिक सहायता प्रदान करने, रैयती जमीन पर कब्जा करने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। डीसी ने सभी आवेदनों का निस्तारण करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।