Dhanbad: झारखंड- बंगाल बोर्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब जप्त

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने बॉर्डर एरिया में चेकिंग अभियान तेज कर दी है। झारखंड- बंगाल बोर्डर पर मैथन ओपी एरिया में जांच के दौरान मारुती वैन में 36 बोतल वियर एवं अंगेजी शराब पकड़ा गया।

Dhanbad: झारखंड- बंगाल बोर्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब जप्त
मैथन में पुलिस की उपलब्धि।

धनबाद। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने बॉर्डर एरिया में चेकिंग अभियान तेज कर दी है। झारखंड- बंगाल बोर्डर पर मैथन ओपी एरिया में जांच के दौरान मारुती वैन में 36 बोतल वियर एवं अंगेजी शराब पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें:BPSC TRE 3.0 Cancelled: पेपर लीक के बाद बीपीएससी ने तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा किया रद्द
पूर्व में भी 15 बोतल शराब एवं नगद 14 लाख रुपये जप्त किया जा चुका है। निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने प्रेस कांफ्रेस कर यह जानकारी दी है। एसीडीपीओ ने बताया कि जब्त किये गये शराब को उत्पाद विभाग को सुपुर्द किया गया हैं। जब्त शराब की कीमत लाखो में है। मौके पर मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन एवं एमपीएल ओपी प्रभारी योगेंद्र कुमार भी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि सीनीयर पुलिस अफसर के निर्देश पर सभी बोर्डरों पर सघन जांच अभियान चलाई जा रही हैं। इस दौरान लागतार पुलिस को सफलता मिल रही हैं। यह जांच अभियान निरंतर जारी रहेगी।