धनबाद: सिजुआ में हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, ननद-भौजाई की मौत, एक जख्मी, रोड जाम

कतरास-धनबाद मेन रोड पर सिजुआ में रविवार की शाम हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक से कुचलकर संगीता देवी (38) तथा रेखा देवी (40) की मौत हो गयी। दोनों रिश्ते में ननद-भौजाई थे।

धनबाद: सिजुआ में हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, ननद-भौजाई की मौत, एक जख्मी, रोड जाम
  • पत्नी और बहन को साथ लेकर कतरास से लोयाबाद लौट रहा था युवक
  • ग्रामीणों ने मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर रोड जाम किया

धनबाद। कतरास-धनबाद मेन रोड पर सिजुआ में रविवार की शाम हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक से कुचलकर संगीता देवी (38) तथा रेखा देवी (40) की मौत हो गयी। दोनों रिश्ते में ननद-भौजाई थे। बाइक ड्राइव कर रहा धर्मेंद्र विश्वकर्मा (45) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को विरोध में ग्रामीणों ने मुआवजा व नियोजन की मांग को लेकर लोगों रोड जाम कर दिया। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के समुचित कार्रवाई का आश्वासन देकर देर रात को जाम हटवाया। 

दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल धमेंद्र को हॉस्पीटल में  एडमिट कराया गया है। ननद-भौजाई संगीता देवी तथा रेखा देवी एक ही बाइक से कतरास से अपने घर लोयाबाद कोक प्लांट जा रहे थे। पंजाबी मोड़ में निर्माणाधीन अंडर पास रोड पर बन रहे पुल के लिये मिट्टी गिराकर लौट रहे हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दिया। दोनों महिलाओं का सर हाइवा के पिछला चक्का के नीचे आ गया। ड्राइवर हाइवा छोड़कर भाग निकला। लोकल लोगों ने बाइक चला रहे जख्मी धर्मेंद्र को हॉस्पीटल पहुंचाया। दोनों महिलाएं हाइवा के चक्के में दब गयी थी। लोकल लोग मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर कतरास-धनबाद रोड मार्ग को जाम कर धरना पर बैठ गये। लोग मौके पर बीसीसीएल के जीएम व ट्रासंपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधि को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे।

एएसपी मनोज स्वर्गियारी, एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर हरि शंकर सिंह मौके पर पहुंचे व दोनों बॉडी को हाइवा के चक्के के नीचे से निकालने देने के लिए लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन बात काफी देर तक नहीं बनी। धर्मेंद्र विश्वकर्मा व रेखा देवी को एक पुत्र व एक पुत्री काफी छोटा है। धर्मेंद्र की बहन संगीता देवी का दो पुत्री व एक पुत्र है। संगीता पुटकी निवासी राजेश विश्वकर्मा की पत्नी थी।