धनबाद: बीसीसीएल के रिटायर्ड डायरेक्टर की बेटी से रेप के आरोपी बादल गौतम की अग्रिम जमानत पर सुनवाई, कोर्ट ने केस डायरी तलब की

बीसीसीएल के रिटायर्ड डीटी की बेटी व अपने फ्रेंड की प्रेमिका की रेप के आरोपी बादल गौतम की अग्रिम जमानत अर्जी पर बुधवार को।  प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे की कोर्ट में बुधवार को बादल की अग्रिम जनानत अरजी पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी  तलब की है। 

धनबाद: बीसीसीएल के रिटायर्ड डायरेक्टर की बेटी से रेप के आरोपी बादल गौतम की अग्रिम जमानत पर सुनवाई, कोर्ट ने केस डायरी तलब की

धनबाद। बीसीसीएल के रिटायर्ड डीटी की बेटी व अपने फ्रेंड की प्रेमिका की रेप के आरोपी बादल गौतम की अग्रिम जमानत अर्जी पर बुधवार को।  प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे की कोर्ट में बुधवार को बादल की अग्रिम जनानत अरजी पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी  तलब की है। 
एडवोकेट शाहनवाज ने अभियुक्त पक्ष से बहस करते हुए कहा कि पीड़िता का बयान विश्वास योग्य नहीं है। एफआइआर में पीड़िता ने रेप की घटना दिल्ली में होने की बात बताई है, परंतु इस बात को उसने कोर्ट में दिए अपने 164 के बयान में पुष्टि नहीं किया है। वह सीनीयर पुलिस अफसरोंयों के पास तब गई थी जब उसका किडनैप हो गया था। किडनैप करने वाला उसके साथ था तो पीड़िता ने किसी भी पुलिस अफसर को इसकी सूचना क्यों नहीं दी। उन्होंने कहा कि पीड़िता,संकेत और उसके भाई के खिलाफ कोलकाता में किडनैप व चोरी का केस दर्ज है। धनबाद पुलिस ने इसकी सूचना कोलकाता पुलिस को नहीं दी। पीड़िता को बरामद कर कोलकाता पुलिस के हवाले भी नहीं किया। यह व्यवहार पुलिस पर भी संदेह पैदा करता है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी साजिश से कराई गई।

पीपी बीडी पाडेय ने जमानत अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि आरोपित के विरुद्ध पीड़िता के साथ कई शहरों में रेप का सीधा आरोप है। आरोपित ने उसके प्रेमी को पिस्टल दिखाकर पीड़िता के साथ रेप किया है। मामला अनुसंधान में है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी  तलब करते हुए सुनवाई के लिए 13 अक्टूबर की डेट निर्धारित की है। 
उल्लेखनीय है कि बादल गौतम के खिलाफ बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में रिटायर्ड बीसीसीएल डीटी की पुत्री ने किडनैप कर रेप करने, उसके दोस्त को गन प्वाइंट पर बंधक बनाये रखने, फिरौती मांगने व सीनीयर पुलिस अफसरों के पास झूठी कंपलेन कराने का आरोप लगाते हुए 21 सिंतबर को एफआइआर दर्ज कराई थी। पुलिस अभी बादल गौतम को अरेस्ट नहीं कर सकी है। वह फरार चल है। गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में अग्रिम जमानत अरजी दाखिल की है।