धनबाद: डेको आउटसोर्सिंग के खिलाफ फ़्रेंडस ऑफ संतोष सिंह 29 अगस्त को बस्ताकोला जीएम ऑफिस पर प्रदर्शन करेगी: संतोष

एआइसीसी मेंबर संतोष कुमार सिंह ने डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी के खिलाप मोरचा खोल दिया है। सीवीसी को कंपलेन करने के बाद संतोष ने अब फ़्रेंडस ऑफ संतोष सिंह के बैनर तले कंपनी के खिलाफ सड़क पर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। संतोष सिंह ने डेको आउटसोर्सिंग पर राजापुर में मौत का पहाड ओबी डंप एवं अनट्रेंड के द्वारा ब्लास्टिंग कर रजवार बस्ती के नागरिको की जान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।

धनबाद: डेको आउटसोर्सिंग के खिलाफ फ़्रेंडस ऑफ संतोष सिंह 29 अगस्त को बस्ताकोला जीएम ऑफिस पर प्रदर्शन करेगी: संतोष

धनबाद। एआइसीसी मेंबर संतोष कुमार सिंह ने डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी के खिलाप मोरचा खोल दिया है। सीवीसी को कंपलेन करने के बाद संतोष ने अब फ़्रेंडस ऑफ संतोष सिंह के बैनर तले कंपनी के खिलाफ सड़क पर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। संतोष सिंह ने डेको आउटसोर्सिंग पर राजापुर में मौत का पहाड ओबी डंप एवं अनट्रेंड के द्वारा ब्लास्टिंग कर रजवार बस्ती के नागरिको की जान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।संतोष सिंह ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि 29 अगस्त सोशल डिसटेंसिंग पालन करते हुए  फ़्रेंडस ऑफ संतोष सिंह विकास भवन बस्ताकोला पर प्रदर्शन करेगी। 

उन्होने आरोप लगाया है कि धनसार इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड (डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी) NIT और DGMS के गाइड लाइन के विरूद्ध राजापुर मे आउटसोर्सिंग कार्य कर रही है। ओबी डंप मौत का पहाड़ बन चुका है।ब्लास्टिंग के समय कोई भी बीसीसीएल का अफसर नहीं रहते हैं।डेको के अनट्रेंड स्टाफ ही ब्लास्टिंग करते है जिसके कारण ज्यादा मात्रा मे विस्फोटक पदार्थ उपयोग करने से स्थानीय रजवार बस्ती ही नही पुरा झरिया शहर कंपन से थर्रा उठता है। इससे  कभी भी भीषण दुर्घटना घट सकती है। ललमटिया जैसे घटना के बाद भी बीसीसीएल अफसर नही  चेते हैं। श्री सिंह ने कहा ओबी डंप और कोयला माइनिंग के लीड मे भी फर्जी बिल बनाकर घोटाला किया जा रहा है। बीसीसीएल विजीलेंस डिपार्टमेंट मौन व्रत धारण किए हुए हैं। डेको खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे। 

उन्होने कहा डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी अपराधीयो को संरक्षण दे रही है रोजगार मांगने वालो के सामने बम गोली चलाने वालो को आगे कर देती है। हम और हमारे लोग मौत से डरने वाले लोग नही हैं।  आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक को कोयला चोरी करने की छूट नही दे सकते हैं। राजापुर आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट के अन्दर तीन मजदूर मौत के शिकार हो गये है। संतोष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डेको कंपपनी के ऑनर कोयला चोरी करवा रहा है। डेको आउटसोर्सिंग को ब्लैक लिस्ट करने कि मांग को लेकर कोयला भवन धनबाद का घेराव किया जायेगा।