धनबाद: ड्राइवर को झांसा देकर बिल्डर की कार से 3.60 लाख उड़ाये

बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के शक्ति मंदिर के पास से सोमवार की शाम उच्चकों ने शास्त्री नगर निवासी बिल्डर दीपेश ठक्कर की कार से उचक्कों ने  3.60 लाख रुपये कैश उड़ा लिये।

धनबाद: ड्राइवर को झांसा देकर बिल्डर की कार से 3.60 लाख उड़ाये
  • जन्मदिन पर शक्ति मंदिर पूजा करने आये थे बिल्डर 

धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के शक्ति मंदिर के पास से सोमवार की शाम उच्चकों ने शास्त्री नगर निवासी बिल्डर दीपेश ठक्कर की कार से उचक्कों ने  3.60 लाख रुपये कैश उड़ा लिये। बिल्डर अपने जन्मदिन पर फैमिली के साथ शक्ति मंदिर में पूजा करने आये थे। सूचना पाकर एएसपी मनोज स्वर्गियारी व बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन ओसी रणधीर कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन की। सीसीटीव फुजेट में दो व्यक्ति कार से रकम लेकर भागता दिख रहा है। 
दीपेश शाम को परिजनों के साथ कार से मंदिर के लिए निकले तो चले तो रास्ते में उन्हें किसी ने बकाया पेमेंट किया।उन्होंने अपनी पत्नी के पर्स में पैसा रख दिया। शक्ति मंदिर के सामने कार खड़ी कर पूजा करने गये। इस दौरान उचक्कों ने गाड़ी के नीचे मोबिल गिरा दिया। कार ड्राइवर को कहा कि नीचे से मोबिल टपक रहा है। ड्राइवर गाड़ी से नीचे उतरा तो उचक्का पर्स लेकर भाग निकला। 
खाद्यान्न व्यवसायी का बैग टपाया
झरिया निवासी खाद्यान्न व्यवसायी दीपक कटेसरिया की कार से बैंक मोड़ में बैग टपा दी गयी। बैग में उनका मोबाइल फोन, लैपटॉप  समेत जरूरी कागजात थे। बैंक मोड़ में जाम में गाड़ी धीमी थी। एक बच्चा ने गाड़ी के इंजन के आगे जला हुआ मोबिल गिरा दिया। इसके बाद दूसरे बच्चे ने कहा कि गाड़ी से मोबिल गिर रहा है। दीपक ने अपनी गाड़ी साइड कर बोनट खोलकर देखने लगे। इसी बीच एक बच्चा कार से उनका बैग लेकर भाग निकला।
इनकम टैक्स स्टाफ के कार से लैपटॉप उड़ाया
कंबाइंड बिल्डिंग में सामने इनकम टैक्स स्टाफ की कार से लैपटॉप टपा ली गयी है। हाउसिंग कॉलोनी निवासी अशोक कुमार अपनी कार खड़ा किये थे। एक  व्यक्ति आकर बोला कि गाड़ी के नीचे से मोबिल गिर रहा है।  वह कार से नीचे उतरे औक बोनट उठाकर देखने लगे। इसी दौरान उचक्का उनका बैग लेकर भाग निकला। बैग में  लैपटॉप समेत अन्य जरूरी कागजात थे।