धनबाद: निरसा व पुटकी में पहला सीएनजी स्टेशन का हुआ उद्घाटन

कोयला राजधानी  सीएनजी स्टेशन की सुविधा बहाल हुई है।  पुटकी एवं निरसा में मंगलवार कोपहला सीएनजी स्टेशन खुल गया है। निरसा के निरसा सर्विस सेंटर में एचपीसीएल और गेल के संयुक्त वेंचर से सीएनजी कंप्रेस नेचुरल गैस सब स्टेशन का विधिवत उद्घाटन एचपीसीएल के चीफ जेनरल मैनेजर एस हरिप्रसाद तथा झारखंड एचपीसीएल के प्रभारी सुमंत झा ने संयुक्त रुप से नारियल फोड़कर किया।

धनबाद: निरसा व पुटकी में पहला सीएनजी स्टेशन का हुआ उद्घाटन
  • 60 रुपये प्रति किलोग्राम की रेट से कस्टमर को उपलब्ध होगी सीएनजी

धनबाद। कोयला राजधानी  सीएनजी स्टेशन की सुविधा बहाल हुई है।  पुटकी एवं निरसा में मंगलवार कोपहला सीएनजी स्टेशन खुल गया है। निरसा के निरसा सर्विस सेंटर में एचपीसीएल और गेल के संयुक्त वेंचर से सीएनजी कंप्रेस नेचुरल गैस सब स्टेशन का विधिवत उद्घाटन एचपीसीएल के चीफ जेनरल मैनेजर एस हरिप्रसाद तथा झारखंड एचपीसीएल के प्रभारी सुमंत झा ने संयुक्त रुप से नारियल फोड़कर किया।

हरिप्रसाद ने बताया कि जिले का यह पहला सीएनजी सब स्टेशन है जहां अब कस्टमर्स को सीएनजी की सुविधा मिलेगी यह डीजल और पेट्रोल के मुकाबले काफी सस्ता और पर्यावरण में प्रदूषण को रोकने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण होगा। वर्तमान में सीएनजी ₹60 प्रति किलोग्राम की दर से कस्टमर्स को उपलब्ध होगी। निरसा स्थित सीएनजी सब स्टेशन में 3000 केजी स्टॉक की कैपिसिटी है।पुटकी के गुप्ता पेट्रोलियम में भी सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन हुआ। तपन पिल्लई ने फीता काटकर सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन किया।
उल्लेखनीय है कि प्राकृतिक गैस डीजल एवं पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा किफायती, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) द्वारा गेल गैस लिमिटेड को गिरिडीह तथा धनबाद जिले में प्राकृतिक गैस की सप्लाई के लिए अधिकृत किया गया है। योजना के तहत जिला अंतर्गत भविष्य में 15 सीएनजी स्टेशन और लगभग 51000 परिवार को पाइप्ड प्राकृतिक गैस से जोड़ा जाएगा। औद्योगिक और वाणिज्यिक इकाइयों को भी प्राकृतिक गैस से जोड़ा जायेगा।