धनबाद: Rail SP आवास के पास रखे केबल बंडलों में लगी आग, पांच करोड़ का नुकसान, दर्जन भर दमकल ने आग पर पाया काबू

ल एसपी हिल कॉलोनी में रेल एसपी आवास से सटे हिस्से में सिगनल एंड टेलीकॉम डिपार्टमेंट के केबल स्टॉक शुक्रवार को आग लग गयी। फायर बिग्रेड की दर्जन भर दमकल गाड़िया छह घंटे के  मशक्कत के बाद आग कंट्रोल करने में सफल रही।

धनबाद: Rail SP आवास के पास रखे केबल बंडलों में लगी आग, पांच करोड़ का नुकसान, दर्जन भर दमकल ने आग पर पाया काबू

धनबाद। रेल एसपी हिल कॉलोनी में रेल एसपी आवास से सटे हिस्से में सिगनल एंड टेलीकॉम डिपार्टमेंट के केबल स्टॉक शुक्रवार को आग लग गयी। आग की लपटें बढ़ती ही जा रही थी। फायर बिग्रेड की दर्जन भर दमकल गाड़िया छह घंटे के  मशक्कत के बाद आग कंट्रोल करने में सफल रही। रेलवे के सैकड़ों केबल बंडलों में लगी भीषण आग से लगभग पांच करोड़ का नुकसान हुआ है। 

धनबाद रेल डिवीजन डिप्टी सीएसटी वर्क- कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट द्वारा 450 केबल का बंडल मंगवाया गया था। इन बंडलों को एसआरपी आवास की दीवार में सटा कर रोड किनारे स्टॉक किा गया था। रोड के दूसरी ओर रेल डीएसपी वन का आवास और उससे सटा हुआ रेल पुलिस का ऑफिस है। दिन के लगभग एक बजे बंडल में आग लग गयी। रेल पुलिस की ओर से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी।फायर ब्रिगेड की टीम दो दमकल लेकर मौके पर पहुंची। आग बेकाबू होते देख चार और दमकल मंगवाया गया। लेकिन सिर्फ पानी से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। केबल के चारों तरफ सूखे पत्ते और सूखी झाड़ियां भी लगी हुई थी। केबल में आग लगते ही वह भड़क गई और धुआं और लपटें काफी ऊंची उठने लगी। पूरा हिल कॉलोनी काले धुएं में लिपट गया। धुआं का गुबार मटकुरिया तक से साफ नजर आ रहा था। आग की लपट लगातार बेकाबू हो गयी थी।

रेलवे की ओर से भारत पेट्रोलियम केअफसरों से संपर्क कर आग बुझाने में मदद मांगी गयी। भारत पेट्रोलियम के दर्जव भर स्टाफ को अग्निशमक यंत्र के साथ मौके पर पहुंचे।  रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक्सीडेंट रिलिफ ट्रेन में मौजूद अग्निशमन यंत्र को लेकर रेलवे के स्टाफ भी आ गये। एक ओर से पानी और दूसरी तरफ से फॉग व फायर इंग्यूस्टर बॉल का उपयोग कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा। छह घंटे से ज्यादा समय तक मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया।  इस दौरान तीन जेसीबी मशीन और मजदूरों की मदद से केबल बंडल को हटाया जा रहा था।

जलने से बचा एसआरपी आवास व ऑफिस
रोड के एक ओर एसआरपी आवास व दूसरी ओर रेल डीएसपी आवास है। एसआरपी आवास के सटे 450 केबल के बंडल में लगी आग से एसआरपी आवास व ऑफिस जलने से बच गया। एसआरपी की पोस्टिंग नहीं होने से उनके आवास में सिर्फ स्टाफ मौजूद थे।आग की तेज लपटें एसआरपी व  डीएसपी वन आवास को अपनी चपेट में ले रही थी। डीएसपी अपने आवास से परिजनों को घर से बाहर आंगन में ले आये। दूसरी तरफ पुलिस कर्मी दोनों आवास को बचाने के लिए लगातार पानी डालते रहे।आग को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास लोगों की भीड़ जुट गयी। भीड़ कंट्रल करने के लिए  रेल पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी।  डीआरएम आशीष बंसल समेत सीनीयर अफसर मौके पहुंचे थे।  रेल पुलिस के दोनों डीएसपी भी मौजूद थे।  

कमेटी करेगी जांच:DRM
डीआरएम आशीष बंसल ने कहा है कि केबल के बंडल में आग लगी थी और उसे काबू पा लिया गया। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड के साथ भारत पेट्रोलियम व रेलवे स्टाफ ने कड़ी मेहनत की। अगलगी की घटना की जांच के लिए जांच कमेटी बनायी गयी है। कमेटी में सीनियर कमांडेंट हेमंत कुमार, सीनियर डीएसओ व सीनियर डीएसटी शमिल हैं। कमेटीपूरे मामले की जांच करेगी और आग लगने का कारण व नुकसान के बारे में पता लगायेगी।