धनबाद: बीसीसीएल के रीजनल स्टोर सिनीडीह कैंपस में लगी भीषण आग, लाखों की स्क्रैप सामान जलकर राख

बीसीसीएल के गोविदपुर एरिया सिनीडीह रीजनल स्टोर कैंपस में मंगलवार को भीषण आग लग गयी। आग से लाखों रुपये की सामग्री जलकर राख हो गयी। फायर बिग्रेड ने लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

धनबाद: बीसीसीएल के रीजनल स्टोर सिनीडीह कैंपस में लगी भीषण आग, लाखों की स्क्रैप सामान जलकर राख

धनबाद। बीसीसीएल के गोविदपुर एरिया सिनीडीह रीजनल स्टोर कैंपस में मंगलवार को भीषण आग लग गयी। आग से लाखों रुपये की सामग्री जलकर राख हो गयी। फायर बिग्रेड ने लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 
धनबाद फायर बिग्रेड व बीसीसीएल की अग्निशमन वाहनों ने आग पर काबू पाया। लगभग चार घंटे तक आग की भयानक लपटें निकलती रही। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। आग से रीजनल स्टोर के कैंपस में रखे पुराने टायर, लकड़ी की दर्जनों सिल्ली, तेल का ड्रम आदि सामान जल गया है।यह मात्र स्क्रेप था। बताया जाता है कि आग और देर तक रहने से चारों ओर फैल सकता था। रीजनल स्टोर से कुछ ही दूरी पर कंपनी का अपना पेट्रोल पंप है। बगल में घनी आबादी है। आग भयानक लपटें निकलते देख सशंकित हो अपने-अपने घरों से बाहर निकल गये थे। 
लोकल लोगों का कहना है कि रीजनल स्टोर में दिन के लगभग एक बजे के आग लगी थी। स्टाफ को आग लगने जब तक चल पाया तब तक वह भयंकर रूप ले चुका था। रीजनल स्टोर की ओर से एरिया को सूचना दी गयी। इसके बाद धनबाद फायर बिग्रेड व बीसीसीएल फा.र बिग्रेड को जानकारी दी गयी। लगभग एक घंटा बाद दिन के दो बजे से फायर बिग्रेड की दमकलों का आना शुरू हो गया। कोलियरियों से कई पानी टैंकर को भी आग पर काबू पाने में लगाया गया। काफी मशक्कत के बाद शाम पांच बजे तक आग को पूरी तरह से काबू पाया गया।