Dhanbad:एक्स एमएलए संजीव सिंह की तबीयत बिगड़ी, मेडिकल बोर्ड ने दी हायर सेंटर जाने की सलाह

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) के CCUमें एडमिट झरिया के एक्स एमएलए संजीव सिंह की तबीयत गुरुवार को अचानक खराब हो गयी। बाथरूम जाने के दौरान संजीव अचानक गिर गये व बेहोश हो गये। डॉक्टर्स ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटरल जाने की सलाह दी है। 

Dhanbad:एक्स एमएलए संजीव सिंह की तबीयत बिगड़ी, मेडिकल बोर्ड ने दी हायर सेंटर जाने की सलाह
SNMMCH में एडमिट हैं संजीव सिंह।
  • SNMMCH के बाथरूम जाने के दौरान अचानक गिरकर हुए बेहोश
  • सीने व कमर में दर्द की कंपलेन
  • खाने-पीने के बाद हो जा रही उल्टी

धनबाद। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) के CCUमें एडमिट झरिया के एक्स एमएलए संजीव सिंह की तबीयत गुरुवार को अचानक खराब हो गयी। बाथरूम जाने के दौरान संजीव अचानक गिर गये व बेहोश हो गये। डॉक्टर्स ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटरल जाने की सलाह दी है। 

यह भी पढ़ें:CIMFR Dhanbad honorarium scam : 139 करोड़ के घोटाले की जांच तेज, CBI ने जब्त किये कई फ्लैट के कागजात

SNMMCH हॉस्पिटल के बाथरूम में संजीव के गिरने के बाद आनन-फानन में डॉक्टर्स को बुलाया गया। संजीव सिंह को पहले से भी कुछ भी खाने पर उल्टी होने, सीने, सिर और कमर में दर्द की शिकायत हो रही थी। डॉक्टरों की टीम सीसीयू पहुंचकर संजीव सिंह की जांच शुरू किया। पहले सर्जरी विभाग के डॉ तारक बाकला ने संजीव के हेल्थ की जांच की। इसके बाद में मेडिसिन विभाग के डॉ एमके दुबे पहुंचे। मेडिसीन विभाग के एचओडी डॉ यूके ओझा ने संजीव का इको किया। न्यूरो के चिकित्सक डॉ राजेश सिंह ने भी जांच की। सभी जांच की रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर्स ने संजीव सिंह को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी।

संजीव को हर्ट की बीमारी व मेंटल प्रोबलम
मेडिसिन विभाग के डॉक्टर्स ने संजीव सिंह के हेल्थ टेस्ट के दौरान हर्ट संबंधित बीमारी का लक्षण पाया। डॉक्टर्स के अनुसार हर्ट में खून की मात्रा सही से नहीं पहुंच रही है। वही अन्य बीमारी भी है। जबकि, संजीव सिंह को पहले से ही मेंटल प्रोबलम है। इसके लिए वह दवा पहले से ले रहे हैं।

कोर्ट से अनुमति मिलने पर भेजा जायेगा हायर सेंटर 

एसएनएमएमसीएच के डॉक्टर्स की टीम ने जांच के बाद संजीव सिंह को हायर सेंटर ले जाने की सलाह दे दी है। इलाज के लिए गठित मेडिकल बोर्ड की टीम ने इस संबंध में जांच संबंधित सभी कागजात जेल प्रशासन को उपलब्ध करा दिया है। इसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद ही संजीव सिंह को हायर सेंटर ले जाया जायेगा।

जेल में चोटिल होने के बाद संजीव को SNMMCH में कराया गया है एडमिट
धनबाद जेल में बंद संजीव सिंह 11 जुलाई की सुबह अचानक अपने सेल में कुर्सी से गिरकर जख्मी हो गये थे। कोर्ट के निर्देश पर उन्हें एसएनएमएमसीएच के सीसीयू में एडमिट कराया गया। कुर्सी से गिरने के कारण संजीव के सिर व कमर में चोट आयी है।

रागिनी सिंह ने SNMMCH सुपरिटेडेंट पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
SNMMCH मेंसंजीव सिंह की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर उनकी वाइफ सह बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह पहुंची। रागिनी के साथ बड़ी संख्या में सिंह मेंशन व बीजेपी समर्थक मौजूद थे। रागिनी सिंह करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक पति संजीव के साथ सीसीयू में रही। बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने SNMMCH सुपरिटेडेंट डॉ अरुण कुमार बरनवाल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। रागिनी ने कहा कि सत्ता पक्ष के दबाव में अधीक्ष्क डॉ एके बरनवाल उनके हसबैंड के इलाज सही तरीके से नहीं कर रहे है। दो दिन से संजीव कुछ भी खा नहीं पा रहे है। खाने पर उल्टी हो जा रही है। सीने व कमर में भी दर्द की लगातार शिकायत करने के बाद भी सही इलाज नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उनके हसबैंड को कुछ होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी SNMMCH सुपरिटेडेंट की होगी।