धनबाद: राजगंज में आठ ट्रक कोयला जब्त, छह अरेस्ट, गये जेल

कोयला राजधानी धनबाद में डीसी-एसएसपी के निर्देश पर जिले में इलिगल कोल बिजनस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है। राजगंज पुलिस स्टेशन एरिया में हीरक रोड दलदली स्थित एक हार्डकोक भट्ठे के समीप से इलिगल कोल लदे आठ ट्रकों (12चक्का) को जब्त किया। इन जब्त ट्रकों में लगभग दो सौ टन इलिगल कोल पाया गया। मामले में छह आरोपियों को अरेस्ट कर पुलिस जेल भेज दी है। 

धनबाद: राजगंज में आठ ट्रक कोयला जब्त, छह अरेस्ट, गये जेल
रांची। कोयला राजधानी धनबाद में डीसी-एसएसपी के निर्देश पर जिले में इलिगल कोल बिजनस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है। राजगंज पुलिस स्टेशन एरिया में हीरक रोड दलदली स्थित एक हार्डकोक भट्ठे के समीप से इलिगल कोल लदे आठ ट्रकों (12चक्का) को जब्त किया। इन जब्त ट्रकों में लगभग दो सौ टन इलिगल कोल पाया गया। मामले में छह आरोपियों को अरेस्ट कर पुलिस जेल भेज दी है। 
इलिगल कोल को बाहर भेजने की थी तैयारी
डीसी-एसएसपी के  निर्देश पर धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, सीओ बाघमारा कमल किशोर सिंह व राजगंज थानेदार संतोष कुमार ने करार्वाई की है। सूचना मिली थी कि कतरास व तेतुलमारी के विभिन्न कोलियरी से चोरी कर अवैध डिपो में जमा कोयले को कहीं खपाने के लिए ट्रकों में लाद कर उसे बाहर भेजा जा रहा है। इसी दौरान पुलिस ने रेड कर कोल लदे आठ ट्रकों को जब्त कर लिया। पांच ट्रकों के ड्राइवर व खलासी सहित छह लोगों को पकड़ा गया। 
इनमें उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी चालक नसीब कुमार, सहचालक भगवान दास के अलावा अशोक कुमार, कानपुर (देहात) निवासी शिवा कुमार, मेहनूर खान व आजमगढ़ निवासी रमजान मौर्य शामिल है। तीन ट्रकों के ड्राइवर पुलिस को देखकर भाग निकले। विभिन्न क्षेत्रों से ट्रकें आए थे, जो कांटा करने के लिए खड़े थे। तेतुलमारी रोड में अंचलाधिकारी पुलिस के साथ देर रात से अल सुबह चार बजे तक मौजूद थे। कोयला लदे वाहनों के ड्राइवरों से कागजात की मांग की गई। एक भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाये।