धनबाद: चर्चित घराने के बंगला में लगे “बार बालाओं के ठुमके”, होली मिलन समारोह में चैता का आयोजन

कोयला राजधानी धनबाद के एक चर्चित घराने के बंगले में होली मिलन समारोह के दौरान  बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाये। होली मिलन कार्यक्रम में घराने के कैम्पस में बार बालाओं का ठुमका लगाया जाना कोयलांचल में चर्चा का विषय बना हुआ है।

धनबाद: चर्चित घराने के बंगला में लगे “बार बालाओं के ठुमके”, होली मिलन समारोह में चैता का आयोजन
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के एक चर्चित घराने के बंगले में होली मिलन समारोह के दौरान  बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाये। होली मिलन कार्यक्रम में घराने के कैम्पस में बार बालाओं का ठुमका लगाया जाना कोयलांचल में चर्चा का विषय बना हुआ है।
कोयलांचल के दबंग घराने का अपना मजदूर संगठन है। मजदूर संगठन में घराने के छोटे युवराज को बड़ा ओहदा मिल गया है। वैसे भी यूनियन में परिवार को लोग ही पदाधिकारी है। यह दशकों से एक विधानसभा पर राज कर रहा था। बबुआ को राजनीतिक व व मजदूर संगठन विरासत में मिली है।  
इस चर्चित घराने के शुभ चिंतकों ने, मजदूर यूनियन के साथियों ने लजीज व्यंजन के साथ बार बालाओं का खूब लुत्फ उठाया। रंग बिरंगी होली मिलन में नार्तिकियों के साथ गायक भी थे। बंगला में फगुवा गीत पर भी लोग झूमे।“होली मिलन” के अवसर पर बार बाला के ठुमके लगने की चर्चा लोगों के जुबान पर है। कोयलांचल के चर्चित लोकप्रिय मजदूर नेता का दौर कुछ और था। अब समय और नेतृत्व, सोच बदल चुका है। नई पीढ़ी समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का प्रयास कर रही है। यह घराना चर्चित है वहां नई परम्परा की शुरूआत होगी तो चर्चा होना भी लाजिमी है।