Dhanbad:  डॉ कौशल कुमार बने पी के रॉय मेमोरियल कॉलेज के 26वें प्रिंसिपल

कोयला राजधानी धनबाद के पी के रॉय (प्रसन्न कुमार रॉय) मेमोरियल कॉलेज के का प्रिंसिपल डॉकौशल कुमार को बनाया गया है। नये प्रिंसिपल ने पदभार संभाल लिया है। इससे पहले कौशल कुमार बीएसके कॉलेज मैथन के प्रिंसिपल थे।

Dhanbad:  डॉ कौशल कुमार बने पी के रॉय मेमोरियल कॉलेज के 26वें प्रिंसिपल

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के पी के रॉय (प्रसन्न कुमार रॉय) मेमोरियल कॉलेज के का प्रिंसिपल डॉकौशल कुमार को बनाया गया है। नये प्रिंसिपल ने पदभार संभाल लिया है। इससे पहले कौशल कुमार बीएसके कॉलेज मैथन के प्रिंसिपल थे।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: ग्रामीणों ने युवक-युवतियों को जबरन करा विवाह, ट्रेन के आगे कूदकर दोनों ने दी जान

कौशल कुमार पीके राय कॉलेज के 26वें प्रिंसिपल हैं। उन्होंने मंगलवार की शाम डॉ. नसीम अहमद से प्रभार लिया। डॉ. नसीम 28 फरवरी को रिटायर हो गये हैं।पीके राय कॉलेज धनबाद का प्रतिष्ठित कॉलेज है जो झारखंड के प्रीमियर कॉलेज में शुमार है।मौके पर प्रिंसिपल डॉ. कौशल कुमार ने कहा कि, कुर्सी पर बैठने के बाद मैं भले ही प्रिंसिपल हूंल लेकिन चेंबर के बाहर मैं बड़ों के लिए छोटा भाई और छोटों के लिए बड़ा भाई हूं। हम सबों को एक परिवार बनकर कॉलेज की प्रगति के लिए कार्य करना है।

पदभार ग्रहण करने से पूर्व डॉ. कौशल कुमार ने प्रसन्न कुमार रॉय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।  इस अवसर पर निवर्तमान प्राचार्य डॉ. नसीम अहमद के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में डॉ. अहमद के कार्यकाल व उनके सद्व्यवहार, जुझारूपन व प्रशासकीय क्षमता की चर्चा हुई। मौके पर अखिल भारतीय प्रोफेशनल्स कॉन्फ्रेंस के धनबाद चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. डी के सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर नये प्रिंसिपल का स्वागत किया।  कॉलेज की प्रगति में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।