धनबाद: DVC ने छोटे उद्योगों को सीधे बिजली देना किया शुरू,चेयरमैन ने 11 केवीए डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का किया उद्घाटन

दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) अब छोटे उद्योगों को भी सीधे सस्ती दर पर बिजली देगा। डीवीसी ने रविवार से इसकी शुरुआत की। चंडी सिरामिक चिरकुंडा से इसके पहले कंज्यूमर बने हैं। 

धनबाद: DVC ने छोटे उद्योगों को सीधे बिजली देना किया शुरू,चेयरमैन ने 11 केवीए डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का किया उद्घाटन
  • छोटे कंज्यूमर के लिए कुमारधुबी में डीवीसी का पहला सबस्टेशन शुरू
  • चंडी सेरामिक बना पहला कंज्यूमर
  • मार्च महीने में बोकारो एवं कोडरमा में चालू होगा नया सिस्टम
  • जेनरेशन व ट्रांसमिशन के क्षेत्र में हो रहा है काफी काम

धनबाद। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) अब छोटे उद्योगों को भी सीधे सस्ती दर पर बिजली देगा। डीवीसी ने रविवार से इसकी शुरुआत की। चंडी सिरामिक चिरकुंडा से इसके पहले कंज्यूमर बने हैं। 

जामताड़ा: बराकर नदी में नाव हादसे के चौथे दिन मिली सात बॉडी, छह अब भी लापता
डीवीसी के चेयरमैन रामनरेश सिंह ने खुद जाकर चंडी सिरामिक में बिजली का कनेक्शन दिया। डीवीसी चेयरमैन रामनरेश सिंह ने रविवार को डीवीसी के कुमारधुबी ग्रिड में 11 केवीए डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का उद्घाटन किया। डीवीसी में यह पहला सब स्टेशन है जहां से 11 केवीए सिस्टम का उद्घाटन कर छोटे कंज्यूमर को डीवीसी ने सीधे बिजली सप्लाई प्रारंभ किया।इस कार्य को निर्धारित समय से पूर्व पूरा करने में ग्रिड इंचार्ज पार्थो सारथी दास व उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र है।

डीवीसी से जुड़े चिरकुंडा-कुमारधुबी के 50 इंडस्ट्री
झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान कुमारधुबी-चिरकुंडा के लगभग 50 इंडस्ट्रीज ऑनर ने अब डीवीसी का दामन थाम लिया है। इन्होंने डीवीसी से बिजली लेने के लिए अक्टूबर व नवंबर में संपर्क किया था। डीवीसी इनमें लगभग 34 उद्यमियों को बिजली देने को राजी हो गया है। चेयरमैन ने बताया कि डीवीसी बियाडा व कोडरमा सब स्टेशनों से भी छोटे उद्योगों को बिजली देगा।

डीस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के लिए 12 सौ करोड़ आवंटित 
डीवीसी बिजली प्रोडक्शनतो कर लेता है, लेकिन कंज्यूमर तक बिजली पहुंचाने में असफल हो जाता है। इसका मुख्य कारण ट्रांसमिशन व्यवस्था में कमी है। इसके चलते डीवीसी को एनटीपीसी के भरोसे रहना पड़ता है। चेयरमैन ने कहा कि डीवीसी ट्रांसमिशन (प्रेषण) व्यवस्था में सुधार के लिए 1200 करोड़ रुपये खर्च करेगा, ताकि कंज्यूमर्स तक सुचारु रूप से बिजली पहुंचाई जा सके।उन्होंने कहा कि डीवीसी रघुनाथपुर थर्मल, सोलर व फ्लोटिग पैनल का काम जल्द शुरू होगा। डीवीसी चेरयमैन के समाने उद्योगपति बजरंग जालान, सुशील सिंह और राजेश शर्मा ने बैंक गारंटी राशि कम करने, 11 हजार केवी का विस्तार करने व सर्विस चार्ज घटाने का मुद्दा उठाया। इस पर चेयरमैन ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।
सब स्टेशन  उद्घाटन के बाद ग्रिड परिसर में कंज्यूमर मीट को संबोधित करते हुए डीवीसी चेयरमैन रामनरेश सिंह ने इस मौके को डीवीसी के लिए ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूर्व डीवीसी में ज्वाइन करने  के बाद छोटे ग्राहकों को सीधे बिजली देने की योजना पर कार्य प्रारंभ किया। तय समय से पूर्व कुमारधुबी ग्रिड सबस्टेशन में इसका उद्घाटन किया गया। चेयरमैन ने कहा कि अगले वर्ष डीवीसी की 75 वां वर्षगांठ होगी। सामाजिक व आर्थिक विकास के क्षेत्र में डीवीसी का अहम योगदान रहा है। इसी सोच के तहत क्षेत्र के छोटे औद्योगिक प्रतिष्ठानों को बिजली की समस्या को दूर करना उसका कर्तव्य है. इसे निगम ने चुनौती के रूप में लिया है. इसी सोच के तहत पूरी टीम कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मार्च महीने में बियाडा (बोकारो) एवं कोडरमा में यह सिस्टम चालू किया जायेगा। इसी वित्तीय वर्ष में अधिकाधिक सबस्टेशन में 11 केवीए सिस्टम को चालू कर दिया जायेगा। इस दिशा में काफी कार्य हो चुके हैं। एमएसएमई सेक्टर व बड़ी औद्योगिक इकाइयों को डीवीसी के इस प्रोजेक्ट से काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि डीवीसी जीरो ट्रिपिंग मिशन पर काम कर रहा है। जेनरेशन व ट्रांसमिशन के क्षेत्र में काफी काम हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि डीवीसी अब तक सिर्फ बड़े उद्योगों को ही बिजली देता था। छोटे उद्यमी डीवीसी से सीधे बिजली नहीं ले पा रहे थे। इधर डीवीसी ने छोटे-छोटे उद्यमियों को जोड़ने के लिए 11 हजार केवी का वितरण व्यवस्था शुरू कर दिया है। इस सिस्टम के तहत अब डीवीसी सबस्टेशन के आसपास के लोग भी आसानी से बिजली कनेक्शन ले सकेंगे।
कंज्यूमर मीट मेंमेंबर फाइनेंस अरूप सरकार, मेंबर टेक्निकल आर रघुराम, मैथन प्रोजेक्ट चीफ असीम नन्दी, डीजीएम एसके लाल, चीफ इंजीनियर ट्रांसमिशन संजय कुमार, मृणाल भट्टाचार्य, ग्रिड इंचार्ज पार्थो सारथी दास सहित डीवीसी के सीनीयर अफसर उपस्थित थे। संचालन अभिजीत चक्रवर्ती ने किया।कंज्यूमर की ओर से रिफ्रैक्ट्री एसोसिएशन चिरकुंडा के पूर्व महासचिव बजरंग जालान, इसीएल के जीएम मुख्यालय तापस दत्ता, सुशील सिंह, राजेश कुमार शर्मा, चिरकुंडा नप अध्यक्ष डब्लू बाउरी, उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने भी चेयरमैन के समक्ष अपनी बातों को रखा। संबंधित मामले का समाधान तत्काल किये जाने का आश्वासन मिला।