धनबाद: BCCL में 25 परसेंट विनिवेश के खिलाफ तीनजून को कोयला भवन पर DCKS का धरना प्रदर्शन

बीसीसीएल का 25 परसेंट विनिवेश को लेकर धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ की आपात बैठक संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विश्वकर्मा भवन धनबाद में हुई। बैठकका संचालन संघ के महामंत्री रामधारी ने किया गया।

धनबाद: BCCL में 25 परसेंट विनिवेश के खिलाफ तीनजून को कोयला भवन पर DCKS का धरना प्रदर्शन
धनबाद। बीसीसीएल का 25 परसेंट विनिवेश को लेकर धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ की आपात बैठक संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विश्वकर्मा भवन धनबाद में हुई। बैठकका संचालन संघ के महामंत्री रामधारी ने किया गया। बैठक का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा, ठेगडी़जी एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं सभी मंचस्थ पदाधिकारियों का परिचय, संघीय गीत के साथ आरंभ हुई।
 
बैठक में विशेष रूप से अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ महेन्द्र सिंह कार्यकारी अध्यक्ष, केपी गुप्ता जे.बी.सी.सी.आई सदस्य भामसं एवं मनोज रजक मंत्री अ.भा.ख.म.संघ सह प्रभारी बीसीसीएल मुख्य रूप से उपस्थित हुए। धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री सह केन्द्रीय सलाहकार समिति सदस्य बीसीसीएल रामधारी ने तीन जून को कोयला भवन पर होने वाले एक दिवसीय प्रदर्शन/धरना पर प्रकाश डाला। उन्हो‍ंने कहा कि बीसीसीएल का 25 प्रतिशत हिस्सा बेचने एवं शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने हेतु निदेशक मंडल द्वारा लिया गया फैसला पुरी तरह से गलत एवं श्रमिक विरोधी है। इसका धकोकसंघ (भामसंघ) द्वारा 31 मई से एक जुन तक सभी कोलियरियों में गेट/पीट मीटिंग, जनजागरण की माध्यम से विरोध किया गया है। वहीं प्रबंधन के मजदूर विरोधी नीति के विरोध में तीन जून 2022 को कोयला भवन के समक्ष एक दिवसीय विशाल धरना/प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।
बैठक को जे.बी.सी.सी.आई. सदस्य केपी गुप्ता, अभाखमसंघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, महासंघ के मंत्री सह प्रभारी बीसीसीएल मनोज कुमार रजक ने भी संबोधित किया।संघ के महामंत्री रामधारी ने बीसीसीएल के मजदूरों सेे अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए धरना/प्रदर्षन में भाग लेने का अपील की है। बैठक में संघ पदाधिकारी गंगा सागर राय, रामरतन सिंह, उपेन्द्र यादव, सुभाष माली, गुप्तेश्वर नोनिया, मुकुटधारी गोराई, जवाहरलाल सिंह, महेन्द्रनाथ राम, रामकृष्ण यादव, संतोष कुमार सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित उपस्थित थे।