धनबाद: DAV कोयला नगर के टीचर बालकिशोर सिंह देश के टॉप 10 RTOC में शामिल

डीएवी कोयला नगर के टीचर बाल किशोर सिंह का चयन देश के टॉप 10 रीजनल टीचर ऑफ चेंज (आरटीओसी) के रूप में किया गया है। नीति आयोग ने इसकी लिस्ट जारी की है।

धनबाद: DAV कोयला नगर के टीचर बालकिशोर सिंह देश के टॉप 10 RTOC में शामिल

धनबाद। डीएवी कोयला नगर के टीचर बाल किशोर सिंह का चयन देश के टॉप 10 रीजनल टीचर ऑफ चेंज (आरटीओसी) के रूप में किया गया है। नीति आयोग ने इसकी लिस्ट जारी की है।
बाल किशोर सिंह झारखंड के स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब सेंटर के आर०टी०ओ० सी० रूप में कार्य कर रहे हैं। स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब की समस्या को सुलझाने के साथ-साथ वर्ल्ड लेवल स्टार्टर को बढ़ावा देने व इनक्यूबेशन मॉडल और न्यू इंडिया प्रोडक्ट की चुनौतियों को कम करने,उन्हें विभिन्न क्षेत्रों की जरूरतों के अनुसार आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवाओं को और स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों को प्रशिक्षण एवं प्रेरित करने के लिए बालकिशोर सिंह को देश के बेस्ट आरटीओसी टॉप 10 में अपना नाम अंकित कराया है। डीएवी कोयला नगर परिवार एवं डीएवी के रीजनल डायरेक्टर डॉ. केसी श्रीवास्तव ने प्रसन्नता जतायी है।