धनबाद: चिरकुंडा में बराकर के बिजनसमैन से क्रिमिनलों ने चार लाख सत्तर हजार रुपये लूटे

धनबाद जिले चिरकुंडा पुलिस स्टेशन एरिया से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर ही सोमवार को दिनदहाड़े क्रिमिनलों ने बराकर के डालडा बिजनसमैन से 4.70 लाख रुपये लूट लिये। घटना की सूचना मिलते ही चिरकुंडा थानेदार जीतेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की।सीसीटीवी फुटेज से क्रिमिनलों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। 

धनबाद: चिरकुंडा में बराकर के बिजनसमैन से क्रिमिनलों ने चार लाख सत्तर हजार रुपये लूटे

धनबाद। चिरकुंडा पुलिस स्टेशन एरिया से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर ही सोमवार को दिनदहाड़े क्रिमिनलों ने बराकर के डालडा बिजनसमैन से 4.70 लाख रुपये लूट लिये। घटना की सूचना मिलते ही चिरकुंडा थानेदार जीतेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की।सीसीटीवी फुटेज से क्रिमिनलों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। 

झारखंड:17 जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, सात जिलों में नौ से ऊपर की क्लास खुलेंगी

बताया जाता है कि बिजनसमैन सुरेश डालमिया के मूक बाधिर पुत्र सोनू डालमिया सोनू डालमिया और स्टाफ गोपाल बाइक से चार लाख 70 हजार रुपये डिक्की में रखकर बैंक आफ इंडिया चिरकुंडा ब्रांच में जमा करने जा रहे थे। बाइक सोनू चला रहा था। स्टाफ गोपाल प्रसाद पीछे बैठा था। जैसे ही बाइक बराबर पुल के बीच पहुंची वैसे ही बराकर से पीछा कर रहे पल्सर सवार तीन क्रिमिनलों ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। धक्का लगते ही स्टाफ गोपाल वहीं गिर गया। उन्हें हल्की चोट भी आई। क्रिमिनलों ने बाइक की चाभी निकाल कर डिक्की खोल रुपये निकाल कर भाग निकले।

 गोपाल शोर मचाते हुए क्रिमिनलों के पीछे भी दौड़ा, लेकिन पीछे से आये एक अन्य बाइक पर बैठ कर वे भाग निकले। गोपाल सिर्फ एक ही बाइक का आधा नंबर डब्लू बी 6558 बता पाया। हालांकि दूसरी बाइक का नंबर वह नहीं बता सका। मौके पर पहुंची एरिया के कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। क्रिमिनल के चिरकुंडा की ओर भागने की बात कही जा रही है।