धनबाद: कोरोना से लड़ते-लड़ते हार गया कोविड-19 हॉस्पीटल का योद्धा, जिले में अब तक 58 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 4600 पहुंचा

कोयला राजधानी धनबाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार व मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। इस बार कोविड-19 हॉस्पीटल में संक्रमितों का इलाज करने वाला कोरोना पेसेंट की मौत हुई है। बरवाअड्डा निवासी इस स्टाफ का इलाज पीएमसीएच में चल रहा था। वे कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए  संक्रमित हुए थे। इसके साथ धनबाद में कोरोना से मरने वालों की संख्या 58 हो गई है। जिले में कोरोना पेसेंटकी संख्या 4663 हो गयी है।

धनबाद: कोरोना से लड़ते-लड़ते हार गया कोविड-19 हॉस्पीटल का योद्धा, जिले में अब तक 58 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 4600 पहुंचा
  • कोविड-19 हॉस्पीटल में इलाज के दौरान संक्रमित हुआ था एक स्टाफ

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार व मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। इस बार कोविड-19 हॉस्पीटल में संक्रमितों का इलाज करने वाला कोरोना पेसेंट की मौत हुई है। बरवाअड्डा निवासी इस स्टाफ का इलाज पीएमसीएच में चल रहा था। वे कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए  संक्रमित हुए थे। इसके साथ धनबाद में कोरोना से मरने वालों की संख्या 58 हो गई है। जिले में कोरोना पेसेंटकी संख्या 4663 हो गयी है।

अब तक 70 सीआइएसएफ जवान मिले संक्रमित

धनबाद में सीआइएसएफ जवानों में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। अब  तक 70 से अधिक जवान संक्रमित हो चुके हैं। लगभग 3600 कोरोना संक्रमित पेसेंट ठीक हो चुके हैं। जिले में 58 लोगों की जान भी जा चुकी है। एसएसएलएनटी अस्पताल में संक्रमित महिला का प्रसव कराया गया है। यहां अभी संक्रमित से कुल सात प्रेगनेंट महिलाएं एडमिट हैं।