धनबाद: 36 सालों बाद वासेपुर में कम्युनिटी पुलिसिंग का कार्यक्रम, एसएसपी बोले-जनता से दूरी कम करने का प्रयास

वासेपुर में 36 सालों बाद गुरुवार को कम्युनिटी पुलिसिंग पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसएसपी संजीव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। वासेपुर के लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की काफी सराहना की।

धनबाद: 36 सालों बाद वासेपुर में कम्युनिटी पुलिसिंग का कार्यक्रम, एसएसपी बोले-जनता से दूरी कम करने का प्रयास

धनबाद। वासेपुर में 36 सालों बाद गुरुवार को कम्युनिटी पुलिसिंग पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसएसपी संजीव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। वासेपुर के लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की काफी सराहना की।

धनबाद: 2022 नया उम्मीद के साथ नया विकास तथा युवाओं को नया रोजगार का मिलेगाी सौगात: मिनिस्टर सत्यानंद भोक्ता

एसएसपी ने कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिसकर्मियों और नागरिकों के बीच की दूरी को इस हद तक कम करना है।पुलिसकर्मी उस समुदाय का एक एकीकृत हिस्सा बन जाए जिसकी वे सेवा करते हैं। इससे क्राइम कंट्रोल में भी मदद मिलेगी। कार्यक्रम में नागरिकों की ओर से कई सुझाव भी आये।

कम्युनिटी पुलिसिंग की यह व्यवस्था पुलिस के कार्यों में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने का एक तरीका है। यह एक ऐसा वातावरण निर्मित करती है, जिसमें नागरिक समुदाय की सुरक्षा में वृद्धि सुनिश्चित की जाती है। कार्यक्रम में नागरिकों की ओर से कई सुझाव भी आये। साथ ही कई तरह की समस्याएं भी बतायी गई एवं समस्याओं का यथाशीघ्र निदान की मांग की गई।

लोकल लोगों ने बताया कि 36 वर्षो के बाद वासेपुर में सामुदायिक पुलिसिंग का कार्यक्रम आयोजित हुआ है। निश्चित तौर पर पुलिस प्रशासन की यह एक सरहानीय पहल है। पुलिस पब्लिक के बीच एक समन्वय स्थापित करने का यह एक बेहतर प्रयास है। लोगों ने कार्यक्रम के माध्यम से एसएसपी से वासेपुर में अवस्थित टीओपी को वर्तमान जगह से स्थानान्तरित कर उसे मेन रोड में स्थापित किये जाने की मांग की।

कार्यक्रम में रुरल एसपी रिष्मा रमेशन, एएसपी मनोज स्वर्गीयार, डीएसपी अमर पांडेय, राजेश कुमार, बैंक मोड़ ओसी रणधीर कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।