धनबाद: एकमुश्त जमीन अधिग्रहण के बाद शुरू हो तासरा में कोयला खनन, विस्थापित संघर्ष मोर्चा का सेल चासनाला सीजीएम ऑफिस पर प्रदर्शन 

तासरा-रोहराबांध विस्थापित संघर्ष मोर्चा ने एकमुश्त जमीन अधिग्रहण के बाद ही तासरा में कोल माइनिंग शुरु करने की मांग की है। तासरा व रोहराबांध गांव के लोगों ने सोमवार को तासरा-रोहराबांध विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सेल चासनाला सीजीएम ऑफिस के समक्ष  प्रदर्शन किया। 

धनबाद: एकमुश्त जमीन अधिग्रहण के बाद शुरू हो तासरा में कोयला खनन, विस्थापित संघर्ष मोर्चा का सेल चासनाला सीजीएम ऑफिस पर प्रदर्शन 

धनबाद। तासरा-रोहराबांध विस्थापित संघर्ष मोर्चा ने एकमुश्त जमीन अधिग्रहण के बाद ही तासरा में कोल माइनिंग शुरु करने की मांग की है। तासरा व रोहराबांध गांव के लोगों ने सोमवार को तासरा-रोहराबांध विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सेल चासनाला सीजीएम ऑफिस के समक्ष  प्रदर्शन किया। 

मोर्चा ने मैनेजमेंट विरोधी नारेबाजी करने के बाद तासरा के जीएम को चार सूत्री ज्ञापन सौंपकर एक सप्ताह के अंदर मांगों पर सकारात्मक पहल करने की मांग की। मांगें पूरी नहीं होने पर तासरा प्रोजेक्ट का कार्य बाधित करने की चेतावनी दी। असंगठित मजदूर मोर्चा के सचिव बबलू महतो ने कहा कि वर्ष 2018 की सात अप्रैल को धनबाद समाहरणालय में जिला प्रशासन, सेल मैनेमेंट व रैयतों के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ था। मैनेजमेंट ने तासरा प्रोजेक्ट के लिए 224 एकड़ जमीन का अधिग्रहण 2019 तक पूरा कर लेने की बात कही थी। लेकिन मैनजमेंट ने मात्र 15 एकड़ 17 डिसमिल जमीन का ही अधिग्रहण किया है। अधिग्रहित जमीन का भी पूर्ण मुआवजा, पुनर्वास, रोजगार अन्य सुविधाएं अब तक रैयतों को नहीं दी गई है। 

बबलू ने कहा कि मैनेजमेंट पूर्व के समझौता को अविलंब लागू करें। 224 एकड़ जमीन का अधिग्रहण एकमुश्त करने, नये सिरे से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया एक सप्ताह के अंदर शुरू करने व प्रोजेक्टा से प्रभावितों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार से जोड़ने की मांग की। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं हुई तो मोर्चा प्रोजेक्ट में कोल माइनिंगकार्य शुरू नहीं होने देगा।

प्रदर्शन में  मासस के सिदरी नगर सचिव राजीव मुखर्जी, सुरेश प्रसाद, दरोगा सिंह, जीतू सिंह, मीना देवी, कुलवंती देवी, सीमा देवी, अरुणा देवी, रानी देवी, अनिल सिंह, मंगल महतो, रवि रंजन सिंह, भानु रजक, मदन सिंह, दशरथ ठाकुर, बिरजू सिंह, नरेंद्र जोशी, राजू रंजन समेत अन्य शामिल थे।