धनबाद: वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह सह पुरस्कार सम्मान समारोह 

बीसीसीएल की सिजुआ स्टेडियम में रविवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2019-20 सह पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

धनबाद: वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह सह पुरस्कार सम्मान समारोह 
  • 150 वर्ष  में प्रोडक्शन के दौरान पर्यावरण को हुई क्षति को पूरा करना होगा : प्रभात कुमार
  • सेफ्टी के बिना प्रोडक्शन मायने नहीं रखता: सीएमडी पीएम प्रसाद 
  • बीसीसीएल की सिजुआ स्टेडियम में मना वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2019-20 

धनबाद। बीसीसीएल की सिजुआ स्टेडियम में रविवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2019-20 सह पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए चीफ गेस्ट सह डीजीएमएस के डीजी प्रभात कुमार ने कहा कि कोल माइंस में काम करने वाले मजदूर प्राकृति के खिलाफ जाकर काम करते है। ऐसे में सेफ्टी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। यहां कोल माइंस में 100-150 वर्षो से काम चल रहा है. यह तो यहां के समर्पित माइनिंग वारियर्स का कमाल है।

पर्यावरण के क्षेत्र में नहीं हो रहा पर्याप्त काम
उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम लगातार होने चाहिए, ताकि कर्मी लगातार सेफ्टी के प्रति जागरूक रह सकें। पर्यावरण के क्षेत्र में काम हो रहे है, लेकिन उतना नहीं हो पा रहा है जितना होना चाहिए। यहां के लोग धुंआ व आग से जूझ रहे हैं। सेफ्टी को लेकर कोल इंडिया को विभिन्न संगठनों को साथ लेकर समय-समय पर सुरक्षित उत्पादन के लिये विचार-विमर्श करने की जरूरत है।

सेफ्टी के बगैर कोई भी प्रोडक्शन मायने नहीं: सीएमडी पीएम प्रसाद
स्पेशल गेस्ट बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक कोलकर्मी को सेफ्टी को ध्यान में रखकर काम करना चाहिए। सेफ्टी के बगैर कोई भी प्रोडक्शन मायने नहीं रखता, सेफ्टी सर्वोपरि है।कंट्रेक्ट कर्मियों का प्रशिक्षण जरूरी होगा, तभी शून्य दुर्घटना का लक्ष्य को पाया जा सकता है। उपकरण की सही रखरखाव जरूरी है। बिजली विभाग में सतर्कता जरूरी है। प्रोडक्शन कम होगा, तो चलेगा मगर दुर्घटना होने और उसे वापस नहीं ला सकते। बीसीसीएल शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को जरूर पूरा करेंगे।

कंट्रेक्ट लेबर को किया जायेगा ट्रेंड

उन्होंने कहा कि जैसे टाटा में कंट्रेक्ट स्टाफ को प्रशिक्षित किया जाता है, उसी प्रकार में बीसीसीएल में भी कंट्रेक्ट स्टाफ को प्रशिक्षित कर काम करवाया जायेगा। इससे दुर्घटना में कमी आयेगी।

समारोह में बीसीसीएल के डीटी राकेश कुमार, डीएफ एस दत्ता, सीवीओ कुमार अनिमेष, डीजीएमएस के डीडीजी अरविंद कुमार, बीके नायक, डायरेक्टर डीजीएमएस एमडी मिश्रा, संदीप श्रीवास्तव, एमके सिन्हा, रमेश वालीकर, टी महतो, माइंस रेस्क्यू के सुपरिटेंडट प्रमोद रंजन मुखोपाध्याय, टाटा सिजुआ के जीएम संजय राजोरिया, सेल के इडी केएलएस राव, बीसीसीएल गोविंदपुर जीएम सलील कुमार, कतरास जीएम जीतेंद्र मल्लिक, बस्ताकोला जीएम सोमेन चटर्जी, ब्लॉक-2 जीएम धर्मेंद्र मित्तल, बरोरा क्षेत्र जीएम चितरंजन कुमार, लोदना जीएम जीडी निगम, सीवी एरिया के जीएम एस दास, यूनियन लीडर आर तिवारी, केके करण,केपी गुप्ता, गोपाल मिश्रा, एएम पाल, गोराचंद्र चटर्जी, रवि चौबे, रामप्रीत यादव,सीएमडी की पत्नी विमला प्रसाद, सागरिका कुमार, इनमोसा के महामंत्री रमेश कुमार विश्वकर्मा समेत अन्य उपस्थित थे।समारोह का संचालन जीएम सेफ्टी एके सिंह व धन्यवाद ज्ञापन सिजुआ जीएम आशुतोष द्विवेदी ने किया।
पुरस्कार
वर्ष 2019 में सुरक्षा को लेकर ऑवर ऑल कार्य में 2019 में ग्रुप डी ओसीपी खरखरी कोलियरी एवं सुदामडीह-पाथरडीह कोलियरी, ग्रुप सी ओसीपी मुराइडीह कोलियरी एवं एन टी-एसटी जेजी कोलियरी, ग्रुप बी महेशपुर कोलियरी,चासनाला कोलियरी, ग्रुप ए मुनीडीह कोलियरी व सिजुआ कोलियरी (टाटा स्टील), वर्ष 2020 में ग्रुप डी ओसीपी इस्ट बसुरिया कोलियरी एवं बास्ताकोला कोलियरी, ग्रुप सी ओसीपी कुइयां कोलियरी व एकेडब्लयूएमसी, ग्रुप बी तेतुलमारी कोलियरी व जोगीडीह कोलियरी, ग्रुप ए डिगवाडीह कोलियरी व सलानपुर कोलियरी वितेजा घोषित किये गये।
.