धनबाद: कोहरे के का्रण कैंसिल हुई अमृतसर और अजमेर स्पेशल ट्रेन, फरवरी में भी नहीं चलेगी दोनों ट्रेन 

रेलवे ने कोहरे के कारण कोलकाता-अमृतसर स्पेशल और कोलकाता-अजमेर स्पेशल ट्रेन कैंसिल कर दिया है। जनवरी के बाद अब फरवरी महीने में भी ये दोनों स्पेशल ट्रेन नहीं चलेंगी।

धनबाद। रेलवे ने कोहरे के कारण कोलकाता-अमृतसर स्पेशल और कोलकाता-अजमेर स्पेशल ट्रेन कैंसिल कर दिया है। जनवरी के बाद अब फरवरी महीने में भी ये दोनों स्पेशल ट्रेन नहीं चलेंगी। धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस को भी फरवरी माह में हर गुरुवार को धनबाद से और हर शनिवार को फिरोजपुर से कैंसिल रखने की घोषणा की गई है।

रेलवे ने नॉर्थ इंडिया में पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे का हवाला देते हुए 50 ट्रेनों को कैंसिल किया है। ट्रेनों फेरे में कटौती की है। इनमें धनबाद से चलने वाली ये तीनों ट्रेन भी शामिल हैं। दिसंबर मध्य से ही कोलकाता-अमृसर स्पेशल और कोलकाता-अजमेर स्पेशल स्थगित है। जबकि गंगा सतलज स्पेशल के फेरे में दोनों ओर से एक दिन की कटौती की गई है। रेलवे को कोहरे के साथ किसान आंदोलन के कारण भी इन ट्रेनों को गंतव्य तक चलाने में परेशानी आ रही थी।

कौन से ट्रेन कब-कब तक रहेगी कैंसिल
02357 कोलकाता-अमृतसर स्पेशल दो फरवरी से दो, छह, नौ, 13, 16, 20, 23 व 27 फरवरी, 02358 अमृतसर-कोलकाता स्पेशल चार, आठ, 11, 15, 18, 22, 25 फरवरी और एक मार्च, 02987 सियालदह-अजमेर स्पेशल दो फरवरी से एक मार्च तक, 02988 अजमेर-सियालदह स्पेशल एक फरवरी से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। इसी तरह 03307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज स्पेशल चार, 11, 18 व 25 फरवरी को नहीं चलेगी। वापसी में 03308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलज स्पेशल छह, 13, 20 व 27 फरवरी को स्थगित रहेगी।