दीपक बॉक्सर मैक्सिको में अरेस्ट, इंडिया ला रही दिल्ली पुलिस, 10 मामलों में है वांटेड  

गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ बॉक्सर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मैक्सिको में अरेस्ट कर लिया है। अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) की मदद से उसे अरेस्ट किया गया है। मैक्सिको से दीपक को इंडिया लाया जा रहा है। 

दीपक बॉक्सर  मैक्सिको में अरेस्ट, इंडिया ला रही दिल्ली पुलिस, 10 मामलों में है वांटेड  
  • MHA ने दिया गिरफ्तारी का आदेश

नई दिल्ली। गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ बॉक्सर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मैक्सिको में अरेस्ट कर लिया है। अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) की मदद से उसे अरेस्ट किया गया है। मैक्सिको से दीपक को इंडिया लाया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad: जेल मारपीट मामले में गैंग्स ऑफ वासेपुर व सिंह मेंशन समर्थकों के खिलाफ FIR, जेल शिफ्टिंग की तैयारी
होम मिनिस्टर अमित शाह ने गिरफ्तारी का आदेश दिया था। दीपक कई क्रिमिनल केस में वांटेड था। स्पेशल की एक टीम उसे बुधवार को इंडिया ले आयेगी। स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि होम मिनिस्टर अमित शाह के आदेश पर स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच ने विदेश भागे बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। इसी साल जनवरी में दीपक बॉक्सर बरेली से फर्जी पासपोर्ट बनाकर कोलकाता से दुबई भाग गया था।

दीपक बॉक्सर पिछले पांच वर्षों के 10 सनसनीखेज मामलों में शामिल है। उस पर पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित था।विशेष पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल) ने बताया कि दुबई जाने के बाद वह अलग-अलग देशों की यात्रा करता रहा। इसी दौरान मैक्सिको पहुंचा। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के दो अनुभवी अफसर मैक्सिको गये। मैक्सिको पुलिस और एफबीआई की मदद से दीपक बॉक्सर को अरेस्ट किया गया। पुलिस टीम उसे बुधवार को इंडिया लेकर आयेगी।

गोगी की मर्डर के बाद संभाल रहा था गैंग
रोहिणी कोर्ट में कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की मर्डर के बाद गैंग की कमान दीपक पहल उर्फ बॉक्सर संभाल रहा था। 
पिछले साल 23 अगस्त को बुराड़ी में बाइक से आये क्रिमिनलों ने अमित गुप्ता पर ताबड़तोड़ गोलियां चला उनकी मर्डर कर दी थी। वारदात के बाद गुप्ता के सहयोगियों ने उनके मोबाइल उठाकर ड्राइवर को सौंप दिया था। ड्राइवर ने उनके दोनों मोबाइल परिजन को सौंप दिया था।

ऐसे  मैक्सिको पहुंचा दीपक
दिल्ली पुलिस को उत्तरी जिला के बुराड़ी में हुई होटेलियर व बिल्डर अमित गुप्ता मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को दीपक की तलाश थी। वह जूनियर नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रहा है। बरेली से फर्जी पासपोर्ट बनवा कर वह कोलकाता से मैक्सिको भाग गया था। दीपक की  गिरफ्तारी से अब आईएएस व आईपीएस के 1200 करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति का पता लग सकता है।