DGP-IG कॉन्फ्रेंस: ‘माओवाद से कश्मीर तक स्थायी समाधान दिया मोदी सरकार ने’: अमित शाह

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में DGP-IG कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने माओवाद, कश्मीर और पूर्वोत्तर की समस्याओं का स्थायी समाधान दिया है।

DGP-IG कॉन्फ्रेंस: ‘माओवाद से कश्मीर तक स्थायी समाधान दिया मोदी सरकार ने’: अमित शाह
छत्तीसगढ़ में डीजीपी-आइजी कॉन्फ्रेंस शुभारंभ।
  • अगली कॉन्फ्रेंस से पहले देश माओवादी हिंसा से पूरी तरह मुक्त होगा
  • मादक पदार्थों के खिलाफ 360° एक्शन पर भी दिया जोर

रायपुर (छत्तीसगढ़)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के सामने नासूर की तरह खड़ी समस्याएं— माओवाद, पूर्वोत्तर उग्रवाद और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का स्थायी समाधान मोदी सरकार ने प्रदान किया है। उन्होंने दावा किया कि अगली DGP-IG कॉन्फ्रेंस से पहले भारत माओवादी हिंसा से पूरी तरह मुक्त हो जायेगा। यह बातें गृह मंत्री नवा रायपुर में शुक्रवार को आयोजित तीन दिवसीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ करते हुए कही। 

यह भी पढ़ें: झारखंड होमगार्ड वसूली कांड: चार अफसर सस्पेंड, DIG ने एक्शन में बनायी जांच कमेटी

माओवाद, कश्मीर और पूर्वोत्तर पर स्थायी समाधान : शाह

अमित शाह ने कहा कि 2014 में जहां 126 जिले माओवाद से प्रभावित थे, वहीं अब यह संख्या घटकर केवल 11 रह गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्णायक कदमों ने माओवादी हिंसा को लगभग खत्म कर दिया है और शेष क्षेत्रों को भी जल्द मुक्त कर दिया जायेगा। शाह ने स्पष्ट कहा—“मोदी सरकार के 10 सालों में देश ने उन क्षेत्रों को भी मुख्यधारा से जोड़ लिया है, जिन्हें वर्षों तक उपेक्षित रखा गया था।”

मादक पदार्थों के खिलाफ 360° एक्शन की जरूरत

गृह मंत्री ने कॉन्फ्रेंस में नार्कोटिक्स नेटवर्क पर सर्वाधिक चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भारत में फैले अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी गिरोहों पर निर्णायक प्रहार के लिए राज्यों की पुलिस और NCB के बीच मजबूत समन्वय बेहद जरूरी है। शाह ने निर्देश दिए— ऐसा तंत्र विकसित किया जाए कि देश में नार्को तस्करों को एक इंच भी जगह न मिले

संगठित अपराध की जड़ खत्म करने पर फोकस

अंतरराज्यीय कार्रवाई की गति बढ़ाई जाए

तीन बड़े विषयों पर केंद्र: आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद और माओवाद

कॉन्फ्रेंस में इन प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा हुई—

आंतरिक सुरक्षा

कानून-व्यवस्था

आतंकवाद

माओवाद

नारकोटिक्स नेटवर्क का उन्मूलन

अमित शाह ने कहा कि PM मोदी की अगुवाई में यह कॉन्फ्रेंस अब नीति निर्धारण का प्रमुख मंच बन चुका है। नए क्रिमिनल लॉज़ से दुनिया की सबसे मजबूत पुलिसिंग बनेगी भारत। अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नए आपराधिक कानून— भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय साक्ष्य विधेयक (BSA), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)। भारत को दुनिया की सबसे आधुनिक पुलिसिंग व्यवस्था देने वाली ऐतिहासिक शुरुआत है।

उन्होंने NIA और UAPA को मजबूत बनाने, PFI पर देशव्यापी कार्रवाई और आतंकवाद/उग्रवाद पर बड़े स्तर पर प्रहार को केंद्र और राज्यों के उत्कृष्ट समन्वय का उदाहरण बताया।

PM मोदी छह सत्रों में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम रायपुर पहुंचे।
वह शनिवार और रविवार को कुल छह सत्रों में हिस्सा लेंगे।
इस बार कॉन्फ्रेंस का मुख्य विषय है—

‘विकसित भारत: सुरक्षा आयाम’