असदुद्दीन ओवैसी को अब सीआरपीएफ देगी जेड श्रेणी की सिक्युरिटी, हमलावरों ने बताया फायरिंग के कारण 

सेंट्रल गवर्नमेंट ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गुरुवार को हुए हमले के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से सीआरपीएफ की जेड श्रेणी की सिक्युरिटी प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।  वहीं एमपी असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग करने वाले युवकों ने दलील दी है कि अयोध्या मामले और धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण से आहत होकर उन्होंने यह हमला किया। 

असदुद्दीन ओवैसी को अब सीआरपीएफ देगी जेड श्रेणी की सिक्युरिटी, हमलावरों ने बताया फायरिंग के कारण 

नई दिल्ली। सेंट्रल गवर्नमेंट ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गुरुवार को हुए हमले के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से सीआरपीएफ की जेड श्रेणी की सिक्युरिटी प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।  वहीं एमपी असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग करने वाले युवकों ने दलील दी है कि अयोध्या मामले और धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण से आहत होकर उन्होंने यह हमला किया। 

झारखंड गवर्नमेंट के संरक्षण में हो रही है कोयला तस्करी : बाबूलाल मरांडी
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुआ क्षेत्र में गुरुवार शाम छिजारसी टोल प्लाजा के पास कुछ अराजक तत्वों ने ओवैसी की कार को निशाना बनाकर फायरिंग की थी। वह मेरठ के किठौर कस्बे में जनसंपर्क करने के बाद दिल्ली जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों हमलावर को धर दबोचा है।
अब ओवैसी को सीआरपीएफ देगी जेड श्रेणी की सुरक्षा
काफिले पर हमले के बाद सेंट्रल गवर्नमेंट ने ओवौसी की सुरक्षा की समीक्षा की है। ओवैसी को तत्काल प्रभाव से सीआरपीएफ की जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। दूसरी ओर  असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले दोनों आरोपी सचिन और शुभम् को 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया है।यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि ओवैसी की कार पर फायरिंग करने वाले शुभम और सचिन नामक युवकों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। उनके कब्जे से एक एक पिस्टल बरामद की गई है।

ओवैसी के प्रतिनिधि यामीन खान की कंपलेन पर दोनों युवकों के खिलाफ हापुड़ के पिलखुआ पुलिस स्टेशन में आईपीसी की सेक्शन 307 सहित अन्य सेक्शन के तहत FIR दर्ज किया गया है।  पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए दलील दी है कि ओवैसी ने एक धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था। जबकि 2013-14 के दौरान उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर रोष में आकर जो टिप्पणी की थी, उससे आहत होकर उन्होंने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।