Brief news -10 November: SDMअरेस्ट, पुलिस कस्टडी मौत, वेंडर का मर्डर,प्रोपर्टी डीलर को भूना, डकैती, गंजा बरामद,अन्य

1. गुजरात: अहमदाबाद में महिला अफसर का पीछा और ब्लैकमेल करने के आरोप में SDM अरेस्ट

गुजरात: अहमदाबाद में महिला अफसर का पीछा और ब्लैकमेल करने के आरोप में SDM अरेस्ट

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद की साइबर क्राइम ब्रांच ने एक एसडीएम मयंक पटेल को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। आरोप है क‍ि एसडीएम एक महिला अफसर को उनकी निजी तस्वीरों और वीडियो की मदद से ब्लैकमेल कर रहे थे। पुल‍िस ने बताया क‍ि एसडीएम ने ये फोटोऔर वीडियो उस समय हासिल किया था, जब वे दोनों एक साथ काम कर रहे थे और दोस्त बन गये थे।

डीसीपी (साइबर क्राइम) अमित वसावा ने कहा कि महिला अफरस ने अरावली जिले में एसडीएम के रूप में कार्यरत अफसरी मयंक पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि शादीशुदा होने के बावजूद आरोपी पीड़िता पर संबंध बनाये रखने के लिए दबाव बना रहा था। जब महिला ने इनकार कर दिया तो आरोपी पटेल न‍िजी तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल करके परेशान करने लगा। पटेल को आइपीसी की सेक्शन 354-डी (पीछा करना), 500 (मानहानि), 506 (आपराधिक धमकी) सहित अलग-अलग धाराओं के तहत अरेस्ट किया गया है। वसावा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ निजता भंग करने और पीड़िता और उसके रिश्तेदारों को अश्लील सामग्री भेजने पर आईटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पुल‍िस ने बताया क‍ि आरोपी ने पीड़िता को फोन और मैसेज करने के लिए नौ अलग-अलग नंबरों का इस्तेमाल किया।

2. उत्तर प्रदेश:कासगंज में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, इंस्पेक्टर समेत पांच सस्पेंड

उत्तर प्रदेश:कासगंज में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, इंस्पेक्टर समेत पांच सस्पेंड

लखनऊ। कासगंज शहर कोतवाली एरिया के शांतापुरी अहरोली क्षेत्र से दूसरे वर्ग की युवती के अगवा होने के केस के आरोपी अल्ताफ पुत्र चाहत मियां की पुलिस कस्टडी में मौत हो गयी है। आरोपी ने शहर कोतवाली की हवालात के टॉयलेट में फांसी लगा ली। हॉस्पीटल में उसकी मौत हो गई। परिजन युवक की मर्डर का आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में एसपी ने शहर कोतवाली प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

पुलिस के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के शांतापुरी अहरोली क्षेत्र से दूसरे वर्ग की युवती के अगवा होने के केस में पुलिस ने आरोपी युवक अल्ताफ को कस्टडी में लिया था। उसे हवालात में रखा गया।  युवक ने बाथरूम में अपनी जैकेट की डोरी से फंदा बनाकर पाइप के सहारे फांसी लगा ली। आनन-फानन में पुलिसकर्मी उसे लेकर अशोक नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

युवक के पिता चाहत मियां ने आरोप लगाया कि पुलिस के पहुंचने पर उन्होंने खुद बेटे को पूछताछ के लिए सौंपा था। पिता ने आरोप लगाया कि हवालात में पुलिस ने बेटे की मर्डर कर दी है। वहीं इस मामले में एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह इंदौलिया, एसआई चंद्रेश गौतम, विकास कुमार, हेड मुहर्रिर घनेंद्र सिंह, आरक्षी सौरभ सोलंकी को सस्पेंड कर दिये हैं। 

3. पटना: गैस वेंडरों के बीच हिंसक झड़प, इलाके विवाद में एक वेंडर की मर्डर

पटना: गैस वेंडरों के बीच हिंसक झड़प, इलाके विवाद में एक वेंडर की मर्डर

पटना। बुद्धा कॉलोनी पुलिस स्टेशन एरिया के राजेंद्र घाट के सामने मेन रोड पर  इलाके के विवाद को लेकर दो गैंस वेंडरों के बीच हिंसक झड़प में एख की मौत हो गयी है। एक वेंडर ने दूसरे को बीच रोड पर दौड़ाकर गोली मार मर्कडर र दी।

मृतक अनिल कुमार (30) दीघा के कुर्जी बालू पर इलाके का रहने वाला है। वह उत्सव भारत गैस एजेंसी में वेंडर के रूप में पिछले छह महीने से काम कर रहा था।अनिल मालवाहक टेंपो लगाकर मेन रोड पर ही खड़ा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार क्रिमिनलों ने अनिल पर फायरिंग शुरू कर दी। उसे सीने और पीठ में दो गोलियां मारीं। हॉस्पीटल ले जाने के क्रम में अनिल ने दम तोड़ दिया।पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि अनिल के साथ ही सोनू नाम का एक वेंडर काम करता था। बुद्धा कॉलोनी इलाके में ही दोनों को गैस बांटने की जिम्मेदारी दी गई थी। आधे इलाके में सोनू जबकि आधे में अनिल को गैस बांटना था। पुलिस के मुताबिक सोनू वेंडर अनिल को ज्यादा जगहों पर गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने से रोकना चाहता था। इस कारण दोनों के बीच विवाद हुआ और सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनिल को गोली मार दी। 

4. सीतामढ़ी: सोनबरसा में रिटायर टीचर के घर 30 लाख की डकैती

सीतामढ़ी: सोनबरसा में रिटायर टीचर के घर 30 लाख की डकैती

सीतामढ़ी। इंडिया-नेपाल बोर्डर एरिया में कन्हौली पुलिस स्टेशन एरिया में पनपिया पोखर के सामने समीप सोनबरसा में रिटायर टीचर सूर्यदेव महतो के घर भीषण डाका पड़ा। कच्छा-बनियान गैंग ने फिल्मी अंदाज में लगभग 30 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली।  सूर्य देव महतो के घर से आधा किलोग्राम सोना, एक लाख रुपये कैश व घर आए मेहमानों के गहने समेत अन्य सामान लूट ले गय। दर्जनभर की संख्या में डकैत हरवे-हथियार से लैस थे। कमर में गमछा  तथा मुंह पर मास्क बांध रखे थे। पांच कमरों में घुसकर लुटेरों ने खंगाला। सदस्यों को बंधक बना लिया था। 20 मिनट तक लूटपाट मचाई। शिक्षक ने बताया कि छठ पर्व के लिए उनकी दो बेटियां रूपा व उषा कुमारी दो दिन पूर्व मायके आई हैं। उनके जेवर व कैश भी लूट ले गये। चार गोदरेज को तोड़कर उसमें से आधा किलो सोना-चांदी के अलावा एक लाख रुपये कैश लूट लिए।

5. समस्तीपुर: क्रिमिनलों ने  प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना

समस्तीपुर: क्रिमिनलों ने  प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना

समस्तीपुर। मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया में क्रिमिनलों ने प्रॉपर्टी डीलर रंजन कुमार वर्मा को रात में गोलियों से भून दिया। बांदे गांव से मोहनपुर घर लौटने के दौरान चार क्रिमिनलों ने प्रॉपर्टी डीलर की कार रुकवाई। इसके बाद कई राउंड फायरिंग की। चार-पांच गोली लगने से रंजन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई

रंजन कुमार वर्मा अपनी कार से बांदे गांव की ओर से मोहनपुर लौट रहे थे। इसी दौरान पंचमुखी मंदिर से पहले बिना नंबर की कार से क्रिमिनलों पीछा कर उन्हें घेर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखा भी बरामद किया है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मोहनपुर गांव की ओर फरार हो गए। गोली की आवाज पर जुटे लोग खून से लथपथ रंजन को कार से बाहर निकालकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इससे पहले भी रंजन पर बदमाशों ने फायरिंग की थी। हालांकि उसमें वह बाल-बाल बच गये थे।

6. सीतामढी: पुलिस कस्टडी में मौत मामले में सस्पेंड के बाद मेहसौल ओपी प्रभारी के खिलाफ मर्डर की FIR

सीतामढी: पुलिस कस्टडी में मौत मामले में सस्पेंड के बाद मेहसौल ओपी प्रभारी के खिलाफ मर्डर की FIR

सीतामढ़ी। पुलिस कस्टडी में शराब चुलाई के रोपी की मौत के मामले में सस्पेंड किये गये मेहसौल ओपी प्रभारी मोसिर अली के खिलाफ मर्डर की FIR दर्ज की गई है। एससी/एसटी एक्ट भी लगा है। मामले में के कुछ अन्य पुलिसकर्मी पर भी आरेप हैं हालांकि उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। 

मृतक की पत्नी गायत्री देवी के बयान पर टाउन पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज हुआ है। एसडीपीओ सदर रमाकांत उपाध्याय इस केस की जांच करेंगे। एसपी हर किशोर राय के आदेश पर डीएसपी को आईओ बनाया गया है। हवालात में मौत को लेकर सोमवार रात सदर अस्पताल में भारी बवाल हुआ था। बवाल बढ़ने पर पुलिस कप्तान खुद भी पहुंचे थे। एसपी सामने पुलिस पर दबंगई का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजन ओपी प्रभारी को अरेस्ट करने की मांग करने लगे। एसपी को भी उन लोगों ने काफी खरी-खोटी सुनाई। भारी हंगामा होता देख ओपी प्रभारी को एसपी ने तत्काल सस्पेंड कर दिया।  मेहसौल ओपी अंतर्गत बसवरिया कृष्णानगर वार्ड नंबर-तीन के निवासी विश्वनाथ चौधरी पिता स्व. एतबारी चौधरी को देसी चुलाई शराब का धंधा करने के आरोप में सोमवार शाम पुलिस पकड़ हवालात बंद कर दिया। विश्वनाथ चौधरी की पत्नी, बेटे व अन्य स्वजनों का आरोप है कि हवालातमें पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हो गई। एमपी-एमएलए और डीएम को बुलाते रह गये

आंदोलित परिजन घर के इकलौते कमाऊ सदस्य विश्वनाथ चौधरी की पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में दोषियों पर कार्रवाई व सरकारी मुआवजा-मदद के लिए एमपी, एमएलए  डीएम को मौके पर आने की मांग कर रहे थे। घंटों इंतजार के बाद बैरंग लौट जाना पड़ा। कोई उनकी बात सुनने नहीं पहुंच सका। शाम में एमएलए मिथिलेश कुमार ने मीडिया को जारी अपने बयान में घटना पर अफसोस जताया। छठ पर्व के ऐन मौके पर पुलिस कस्टडी में मौत की घटना को उन्होंने दुखद बताया। एनडीए सरकार में दोषी व्यक्ति बच नहीं सकते हैं। इस मामले में जनता का आक्रोश विचारणीय है। मेडिकल बोर्ड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई का उन्होंने भरोसा दिलाया। यह भी कहा कि किसी प्रकार से मामले को रफा-दफा करने वालों का प्रयास सफल नहीं होने दिया जायेगा। शासन-प्रशासन द्वारा ऐसे मामलों में शोक संतप्त परिवार के लिए निर्धारित सरकारी सहायता राशि अविलंब मुहैया कराने की मांग की।

7. बांका: 4300 लीटर शराब जब्त, हरियाणा के ट्रक से बिहार पहुंची शराब की  कीमत लाखों में

बांका: 4300 लीटर शराब जब्त, हरियाणा के ट्रक से बिहार पहुंची शराब की  कीमत लाखों में

बांका। भागलपुर -दुमका मेन रोड स्थित नरीपा मोड़ स्थित टिंकू सिंह लाइन होटल के समीप खड़े ट्रक से पुलिस ने 16092 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है। यह कार्रवाई लोकल पुलिस एवं पटना से आई उत्पाद विभाग की टीम ने की है। जब्त शराब ट्रक में लोड धान की भूसी से बरामद हुआ है। ट्रक ड्राइवर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी मुकेश सिंह को अरेस्ट कर लिया गया है।

हरियाणा स्टेट की ट्रक की तलाशी लेने पर रायलसन गोल्ड ब्रांड के उक्त सभी शराब बरामद हुए। जब्त बोतलों में कुल 4393 लीटर विदेशी शराब है।  शराब धान की भूसी के अंदर 496 कार्टूनों में छिपा कर ले जाई जा रही थी। पटना से आई उत्पाद विभाग की टीम ने बताया कि दो दिनों से इस ट्रक की तलाश हो रही थी।  ट्रक दालकोला से रजौन होते हुए भागलपुर की ओर जा रहा था। सभी पर मेड इन हिमाचल प्रदेश लिखा हुआ है। जब्त विदेशी शराब की अनुमानित कीमत करीब 13 लाख रुपया बताया गया है।

8. रांची: तुपुदाना में विस्फोटक एवं पांच लाख रुपये कैश के साथ तीन अरेस्ट

रांची: तुपुदाना में विस्फोटक एवं पांच लाख रुपये कैश के साथ तीन अरेस्ट

रांची। तुपुदाना ओपी एरिया के सौदाग घुटिया गांव से अवैध विस्फोटक एवं पांच लाख कैश के साथ तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है। एसएसपी सुरेंद्र झा को गुप्त सूचना मिली थी कि तुपुदाना ओपी एरिया में विस्फोटकों का अवैध रूप से कारोबार हो रहा है। एसएसपी के निर्देश पर तुपुदाना ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह ने देर रात घुटिया जमगांई में रेप कर 50 पीस जिलेटिन, 50 पीस डेटोनेटर, फ्यूज वायर सहित बिरसा बाखला के घर से पांच लाख कैश बरामद किये। 

पुलिस ने इस मामले में घुटिया गांव के जियाउल अंसारी को कस्टडी में लेकर पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने पर जियाउल ने बताया कि बिरसा बाखला विस्फोटकों का कारोबार करता है। उसके घर से जिलेटिन, डेटोनेटर, फ्यूज वायर वगैरह खरीद कर जमगाई निवासी रोहित और जयंत के घर के बाहर रखा था। जियाउल के बयान पर ही घुटिया के शरीफ अंसारी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया  है।  पूछताछ में अवैध रूप से विस्फोटकों एवं जमीन का कारोबार के संबंध में खुलासा होने पर तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। बिरसा पूर्व में भी तुपुदाना थाना कांड संख्या 111 वर्ष 2016 में विस्फोटकों के अवैध कारोबार के मामले में जेल गया था। शरीफ अंसारी जन वितरण प्रणाली का दुकानदार है तथा जियाउल अंसारी जमीन कारोबारी है।

9. बिहार से देवघर लाया जा रहा सात किलो गांजा बरामद, एक अरेस्ट

बिहार से देवघर लाया जा रहा सात किलो गांजा बरामद, एक अरेस्ट

देवघर। जिले के कुंडा स्थित बंधा सेवा ग्राम इलाके से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड कर आशीष कुमार उर्फ पिंटू सिंह नामक युवक को धर दबोचा। । पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिंटू देवघर में बड़े पैमाने पर गांजा का आपूर्ति करता है। इसी सूचना पर एसपी धनंजय कुमार सिंह ने देवघर एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में एक टाउन  और कुंडा थाने की एक टीम गठित कर रेडकी गई। रेड में पिंटू अरेस्ट किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजा का बाजार मूल्य एक लाख से अधिक बताई जाती है। आरोपित ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि वह बिहार के लखीसराय जिले से गांजा लाता था। वह ये माल यहां के छोटे दुकानदारों को उपलब्ध कराता है। पुलिस उसके अन्य साथियों व बिहार में उसे गांजा कौन उपलब्ध कराता है इस बारे में पूछताछ की है। छापेमारी दल में एसडीपीओ पवन कुमार के अलावा कुंडा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, एसआइ हीरालाल तुबिद, शैलेन्द्र पांडेय, संजीत कुमार, आरक्षी दीपक कुमार पांडेय, विनय कुमार यादव, मनोज कुमार राउत, प्रमोद चौधरी शामिल थे।

10. धनबाद: छठ पूजा के दौरान आपात स्थिति से निटपने के लिए पुलिस-प्रशासन तैयार,

धनबाद: छठ पूजा के दौरान आपात स्थिति से निटपने के लिए पुलिस-प्रशासन तैयार,

धनबाद। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट मोड़ पर है।  सदर अस्पताल और एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी में  बुधवार और गुरुवार को डॉक्टर्स की तैनाती की गई है। सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत ने धनबाद शहर के प्रमुख तालाब के अलावा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा प्रभारियों को तैनात रहने का निर्देश दिया है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक-एक एंबुलेंस तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही प्रमुख थाना परिसर में भी एंबुलेंस सेवा रखी गई है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता में धनबाद डीसी संदीप सिंह को दूरभाष पर जिले में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था करने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को एलर्ट भी करने का निर्देश जारी किया है।