बोकारो: नावाडीह में घर से मिली सीसीएल स्टाफ-वाइफ व बेटे की बॉडी, जहर खाकर सुसाइड किये जाने की आशंका

बोकारो जिले के नावाडीह पुलिस स्टेशन एरिया के गोबरगड्डा स्थित एक घर के कमरे से सीसीएल स्टाफ, वाइफ और बेटे की बॉडी मिली है। इनमें शूकर धोबी (55),वाइफ गौरी देवी ( 40) और बेटा 14 साल का था। तीनों के मुंह से झाग से निकला रहा था। 

बोकारो: नावाडीह में घर से मिली सीसीएल स्टाफ-वाइफ व बेटे की बॉडी, जहर खाकर सुसाइड किये जाने की आशंका

बोकारो। जिले के नावाडीह पुलिस स्टेशन एरिया के गोबरगड्डा स्थित एक घर के कमरे से सीसीएल स्टाफ, वाइफ और बेटे की बॉडी मिली है। इनमें शूकर धोबी (55),वाइफ गौरी देवी ( 40) और बेटा 14 साल का था। तीनों के मुंह से झाग से निकला रहा था। 

चाईबासा: एनकाउंटर में मारा गया दो लाख रुपये का इनामी PLFI का एरिया कमांडर नक्सली मंगरा लुगुन
मौके पर पहुंच पुलिस छानबीन की है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि तीनों की मौत जहर खाने से हुई है। तीनों ने सुसाइड किया है। एक साथ एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।मृतक शूकर धोबी सीसीएल गोविंदपुर में कार्यरत था।  सुकर धोबी और उसके परिवार के लोग जब सुबह बाहर नहीं निकले। पहली पत्नी के बेटे राजू रजक ने घर पर जाकर दरवाजा खोलने के लिए आवाज दी। अंदर से कोई आवाज नहीं मिली, तो ग्रामीणों को बुलाकर दरवाजा खोलने के लिए आवाज देने लगे। इसके बाद भी  कोई जवाब नहीं मिला, तो ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ दिया।

घर के ग्रामीण अंदर गये तो देखा कि सुकर धोबी खटिया पर और उसकी पत्नी, बेटा जमीन पर मृत पड़ा है। ग्रामीणों ने नावाडीह पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की।पुलिस का कहना है कि तीनों की बॉडी को देखने से  लगता है कि जहरीला पदार्थ खाने की वजह से मौत हुई है।लेकिन जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती,  तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। फिलहाल घर को सील कर दिया गया है।